ग़ाज़ीपुर

जिले की बेटी डॉ. अपराजिता ने गोवा राजभवन में सम्मान पाकर रचा इतिहास

राजभवन में ‘इम्पैक्ट बियॉन्ड मेज़र CSR अवॉर्ड 2025’ से सम्मानित किया गया

गाजीपुर।जनपद की बेटी डॉ. अपराजिता सिंह ने कम उम्र में अपनी प्रतिभा से दुनिया भर में नाम कमाया है।हाल ही में उन्हें गोवा के राजभवन में ‘इम्पैक्ट बियॉन्ड मेज़र CSR अवॉर्ड 2025’ से सम्मानित किया गया।यह सम्मान समारोह राजदरबार हॉल में हुआ, जहां गोवा के राज्यपाल पी. एस. श्रीधरन पिल्लई और समाज कल्याण मंत्री सुभाष फल देसाई मौजूद थे।मंत्री ने खुद उन्हें पुरस्कार देकर उनकी उपलब्धियों की तारीफ की।डॉ.अपराजिता ने कई विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उन्होंने 37 सेकंड में आवर्त सारणी याद कर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह बनाई। इसके अलावा 2 घंटे तक व्हील पोज और 1 घंटे 26 मिनट तक मरमेड पोज में रहकर इंटरनेशनल योगा बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया। एक मिनट 26 सेकंड में आवर्त सारणी का चार्ट बनाने और एक उंगली से 4 सेकंड में A से Z टाइप करने जैसे रिकॉर्ड भी उनके नाम हैं। चीन की एक यूनिवर्सिटी में एक महीने में 11 शोधपत्र प्रकाशित कर वह सबसे युवा शोधकर्ता बनीं।उनके शोध को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सराहा। टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में काम के लिए अमेरिका की केनेडी यूनिवर्सिटी ने उन्हें मानद डॉक्टरेट दी। शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र दुबे और गायक सलीम मर्चेंट ने भी उनकी तारीफ की। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने उन्हें नेशनल आइकॉन अवॉर्ड दिया।डॉ.अपराजिता की मेहनत और लगन ने साबित किया कि उम्र कोई मायने नहीं रखती। गोवा राजभवन में सम्मान पाकर उन्होंने गाजीपुर और पूरे देश का नाम रोशन किया। उनकी यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा है। अपराजिता गाज़ीपुर के न्यू प्रोफेसर कॉलोनी में रहती हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button