घर से सात सौ मीटर दूर पोखरी के पानी उतराया मिला महिला का शव
गांव सहित पूरे क्षेत्र में मची सनसनी, घंटों मशक्कत के बाद पुलिस ने शव लिया कब्जे में

मरदह गाजीपुर।महिला की पोखरे में डूबने से मौत,थाना क्षेत्र के डोड़सर गांव के सिवान में स्थित हनुमान मंदिर परिसर के पोखरे में बुधवार की सुबह आठ बजे पोखरे में उतराई महिला का शव देखकर गांव सनसनी फ़ैल गई।देखते ही देखते पुलिस सहित हजारों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए,महिला को पोखरे से बाहर निकाला गया तो उसका शिनाख्त गांव निवासिनी के रूप में हुआ।मालूम हो कि गांव निवासिनी तारामति देवी उम्र 40 वर्ष लंबे समय से अपने मायके में ही रह रही।बुधवार की सुबह स्नान करने के बाद घर के बगल स्थित मंदिर में पूजन-अर्चन करने के उपरांत घर से 700 मीटर दूर स्थित हनुमान मंदिर परिसर में बिना किसी को जानकारी दिए पहुंची थी जहां कुछ देर बाद उसका शव पोखरे भरें पानी उतराया देखा गया जिससे गांव सहित पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शरीर को पानी से बाहर निकालवाया जिसके बाद मौके पर पहुंचे मृतका के भाई अजीत सिंह ने उसकी शिनाख्त अपनी बहन के रूप में करते हुए बताया कि वह मानसिक रूप विक्षिप्त थी,जिस कारण उसके ससुराल वाले वर्षों से नाता तोड़ चुके थे।महिला को सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र लें जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद मृतका के भाई अजीत सिंह के तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया।इस संबंध थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मृतका लम्बे अरसे से मानसिक रूप से बीमार चल रही थी उसका स्थानीय चिकित्सक से दवा इलाज कराया जा था।शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन की जा रही है।