ग़ाज़ीपुर
रिहायशी झोपड़ी में लगी आग हजारों का सामान जलकर राख
रिहायशी झोपड़ी में लगी आग हजारों का सामान जलकर राख

मरदह गाजीपुर।थाना क्षेत्र के बरेन्दा गांव में बीती सोमवार की रात्रि में आशा देवी की रिहायशी झोपड़ी में आग लगने से उसमें रखा अनाज,कपड़ा ,कपड़ा सहित घर का कीमती समान जलकर नष्ट हो गया। गृहस्वामी आशा देवी ने बताया कि शाम को गांव निवासी पट्टीदार ने मारपीट विवाद किया झोपड़ी जलाने की धमकी दी थी।देर रात्रि में विवाद करने वाले पट्टीदारों ने ही झोपड़ी जला दी है । झोपड़ी जलने की जानकारी देर रात्रि में होने पर जुटे ग्रामीणों ने काफी प्रयास कर आग बुझाई आग बुझने तक सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।इस संदर्भ में आशा देवी ने गांव निवासी चार लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।