ग़ाज़ीपुर

प्रादेशिक रोवर्स-रेंजर्स समागम में भाग लेने पीजी कॉलेज की टीम प्रयागराज रवाना”

‌प्रादेशिक रोवर्स-रेंजर्स समागम में भाग लेने पीजी कॉलेज की टीम प्रयागराज रवाना"

गाजीपुर।पीजी कॉलेज गाजीपुर की रोवर्स-रेंजर्स टीम प्रयागराज में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय रोवर/रेंजर समागम 2024-25 में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गई है। इस टीम को प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह समागम दिनांक 26 से 28 मार्च 2025 तक प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय, प्रयागराज में आयोजित होगा।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं से मुखातिब प्राचार्य पाण्डेय ने कहा, “रोवर्स एवं रेन्जर्स के छात्र-छात्राओं, यह बेहद गर्व का क्षण है कि पीजी कॉलेज गाजीपुर के छात्र और छात्राएँ इस प्रतिष्ठित प्रादेशिक समागम में भाग लेने जा रहे हैं। यह मंच आपकी प्रतिभा, नेतृत्व और समर्पण को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर है। विशेष रूप से हमारी रेंजर छात्राओं से मैं कहना चाहता हूँ कि आप अपनी क्षमताओं का पूर्ण उपयोग करें, आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें और अपनी मेहनत से कॉलेज का नाम रोशन करें। यह समागम न केवल प्रतियोगिता का अवसर है, बल्कि एकता, अनुशासन और सेवा भावना को मजबूत करने का माध्यम भी है। मैं आप सभी को शुभकामनाएँ देता हूँ कि आप उत्कृष्ट प्रदर्शन करें और सम्मान के साथ वापस लौटें।”

**आयोजन का विवरण:**

इस समागम में टीमों का आगमन 25 मार्च 2025 को सायं 7:00 बजे तक होगा, जबकि समापन और प्रस्थान 28 मार्च 2025 को समापन समारोह के पश्चात होगा। प्रत्येक विश्वविद्यालय से चयनित 3 रोवर और 3 रेंजर, कुल 6 प्रतिभागी, इस आयोजन में हिस्सा लेंगे।

**पुरस्कार:**

इस समागम में विभिन्न पुरस्कारों की व्यवस्था की गई है। टीम पुरस्कारों में ओवरऑल चैंपियन विश्वविद्यालय को कमिश्नर रनिंग कप/शील्ड और 1,00,000/- रुपये नकद, जबकि ओवरऑल रनर्सअप विश्वविद्यालय को रनिंग कप/शील्ड और 50,000/- रुपये नकद प्रदान किए जाएँगे। इसके अतिरिक्त, बेस्ट रोवर क्रू और बेस्ट रेंजर टीम को प्रमाण पत्र, शील्ड/कप और 51,000/- रुपये नकद से सम्मानित किया जाएगा। व्यक्तिगत पुरस्कारों के अंतर्गत वाद-विवाद और बी.एस.जी. ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः 10,000/-, 7,500/- और 5,000/- रुपये नकद के साथ प्रमाण पत्र दिए जाएँगे।प्राचार्य ने अंत मे कहा कि पीजी कॉलेज गाजीपुर की टीम इस समागम में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार है। हम सभी उनकी सफलता की कामना करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button