ग़ाज़ीपुर
पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारा-पीटा फूंक दी स्कूटी गाड़ी
स्कूटी में आग लगा दी जिससे स्कूटी धूं धूं कर जल उठी

मरदह गाजीपुर।थाना थाना के मरदह-जलालाबाद मार्ग के जमुवारी गांव के सामने लहुरापुर गाँव निवासी अमित यादव को मारा पीटा एवं उसकी स्कूटी में आग लगा दी जिससे स्कूटी धूं धूं कर जल उठी।सूचना पर पुलिस के पहुँचने पर हमलावर भाग गए।घायल अमित यादव ने बताया कि वह बहलोलपुर चट्टी से स्कूटी से अपने घर आ रहा था उसी वक्त हमलावरों द्वारा बीच सड़क पर रोकर मारने पीटने एवं गाली गलौज करके स्कूटी में आग लगा कर जला दिया।अमित यादव ने जमुवारी गांव निवासी दो नामजद सहित तीन लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर घायल अमित यादव को सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला मेडिकल हास्पिटल रेफर कर दिया।