नौकरी के नाम पर दुष्कर्म करने वाला पुलिस गिरफ्त में
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा की गयी कारवाई

गाजीपुर।थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 195/2025 धारा 65(1),352,351(3) बी0एन0एस0 व 5L/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिऱफ्तार।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 25.03.2025 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा वादिनी की लड़की उम्र करीब 17 वर्ष को अपने ऑफिस में बडौदा यूपी बैंक में रिकवरी कार्यालय में नौकरी के नाम पर रखकर उसके साथ बलात्कार की घटना करने के सम्बन्ध मे वादिनी मुकदमा के तहरीर पर थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 195/2025 धारा 65(1),352,351(3) बी0एन0एस0 व 5L/6 पाक्सो एक्ट* से सम्बन्धित अभियुक्त गौतम सिंह यादव पुत्र स्व0 सूबेदार यादव निवासी ग्राम महुलिया थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर को महाराजंगज तिराहे के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता*
गौतम सिंह यादव पुत्र स्व0 सूबेदार यादव निवासी ग्राम महुलिया थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र 32 वर्ष
*आपराधिक इतिहास –*
मु0अ0सं0 195/2025 धारा 65(1),352,351(3) बी0एन0एस0 व 5L/6 पाक्सो एक्ट थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय मय हमराह थाना कोतवाली