घटना/दुर्घटना

गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप‌ में अभियुक्त गिरफ्तार

थाना नन्दगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 87/2025 धारा 3(1) में पकड़ा

गाजीपुर।थाना नन्दगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 87/2025 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986 में 02 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 25.03.2025 को थानाध्यक्ष नन्दगंज मय हमराह के देखभाल क्षेत्र तलवल मोड़ पर मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्तगण रामशीष यादव पुत्र नन्दलाल यादव निवासी ग्राम मढ़ई हाला थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर व रोशन लाल उर्फ धनन्जय पुत्र स्व0 योगेन्द्र यादव निवासी ग्राम मढ़ई हाला थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर को हाला चट्टी के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । अभिषेक यादव उर्फ मनोज यादव पुत्र चन्द्रिका यादव निवासी ग्राम वेदपुरवा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर एक शातिर किस्म का अपराधी है । इसका एक संगठित एवं सक्रिय नाजायज गिरोह हैं , जिसका सरगना अभिषेक यादव उर्फ मनोज यादव है तथा इस गिरोह के सदस्य 1. रामशीष यादव पुत्र नन्दलाल यादव निवासी ग्राम मढ़ई हाला थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर, 2. धनेश कुमार पुत्र रामजनम राम निवासी ग्राम भवानीपुर थाना रामपुर माँझा जनपद गाजीपुर, 3. रोशन लाल उर्फ धनन्जय पुत्र योगेन्द्र नाथ यादव निवासी ग्राम मढ़ई हाला थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर हैं । जिनके कब्जे से पूर्व में 193 पेटी में कुल 2316 बोतल अग्रेजी शराब बरामद हुआ था । दिनांक- 24.03.2025 को थानाध्यक्ष नन्दगंज द्वारा अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 87/2025 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986* में अभियोग पंजीकृत कराया गया है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
1. रामशीष यादव पुत्र नन्दलाल यादव निवासी ग्राम मढ़ई हाला थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर उम्र करीब 39 वर्ष ।
*आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 73/2024 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 272 IPC व 60 60(2), 72 आबकारी अधिनियम थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर
2. मु0अ0सं0 87/2025 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986 थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
*2. रोशन लाल उर्फ धनन्जय पुत्र स्व0 योगेन्द्र यादव निवासी ग्राम मढ़ई हाला थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर उम्र करीब 29 वर्ष ।*
*आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 73/2024 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 272 IPC व 60 60(2), 72 आबकारी अधिनियम थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर
2. मु0अ0सं0 87/2025 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986 थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -*
1. थानाध्यक्ष कमलेश कुमार मय हमराह थाना नन्दगंज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button