ग़ाज़ीपुर

शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने हेतु जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का 5‌‌ वीं वार्षिक बैठक

गाजीपुर प्रतिभा खोज एसोसिएशन द्वारा संचालित निश्चय एकेडमी एवं हॉस्टल सुविधा में तैयारी

गाजीपुर।प्रतिभा खोज संगठन के तत्वाधान में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने हेतु जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का 5‌‌ वीं वार्षिक बैठक किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित कुंदन सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पुष्पेंद्र कुमार का केंद्रीय कार्यालय में माल्यार्पण करके स्वागत किया गया।गाजीपुर प्रतिभा खोज एसोसिएशन द्वारा संचालित निश्चय एकेडमी एवं हॉस्टल सुविधा में तैयारी कर रहे बच्चों की आगे की पढ़ाई कराने की रणनीति तय की गई तथा मुख्य अतिथि कुंदन सिंह ने एकेडमी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस में सफल बच्चों को हार्दिक बधाई देते हुए अपने बातों की शुरुआत की और उन्होंने अपने बातों के माध्यम से गरीब से गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने हेतु प्रोत्साहन किया साथ में पुलिस में सफल बच्चों को एक अच्छा पुरस्कार देकर उन्हें सम्मान करने की घोषणा की।शिक्षा के क्षेत्र में गाजीपुर के साथ पूरे पूर्वांचल में शिक्षा की अलख जगाने की लिए अरविंद सर का हौसला बढ़ाते हुए कहे की इस मिशन में अब आप अकेले नहीं हैं।अनिल,जयराम व हमारी पुरी टीम आपके साथ है क्योंकि सही ज्ञान और इमानदार अध्यापक ही बच्चों का भविष्य उज्जवल कर सकता है।विशिष्ट अतिथि के रूप में पुष्पेंद्र कुमार अपने बातों को रखते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से यहां लड़के पढ़ाई में रुचि बनाए हैं। उसी तरह से लड़कियों को भी पढ़ाई में रुचि बनाने के लिए उत्साहित किया जाए तथा उनके सहयोग के लिए कोई जरूरत पड़ेगी तो हम सब आपके साथ खड़े हैं। सबसे पहले शिक्षा लड़कों के साथ-साथ लड़कियों को भी मिलना बहुत जरूरी है ताकि वह अपने मंजिल को प्राप्त कर सके,बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने घोषणा किया कि आने वाले दिनों में जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों के साथ-साथ बच्चियों को भी अलग से पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा तथा कोचिंग व्यवस्थाएं लड़कियों के लिए निःशुल्क दी जाएगी ताकि इस एकेडमी से लड़कियां भी सरकारी नौकरी पाकर समाज को नई दिशा दे सकें।कार्यक्रम का संबोधन अरविंद भूषण करते हुए नया बैच रेलवे,पुलिस,दरोगा निःशुल्क कक्षाओं की शुरुआत अप्रैल माह में की जाएगी।जिन बच्चों को संपूर्ण कोर्स की तैयारी करनी है वह अपना नामांकन निश्चय एकेडमी के कार्यालय में संपर्क करके कराले,कार्यक्रम का समापन करते हुए निश्चय एकेडमी की डायरेक्टर गुड़िया ने सभी अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button