ब्राह्मण रक्षा दल संगठन के द्वारा होली मिलन समारोह मनाया गया
अबीर व गुलाल लगाकर तथा पुष्प पंखुड़ियां को छिड़ककर होली मिलन कार्यक्रम का आनंद उठाया

कासिमाबाद गाजीपुर।ब्राह्मण रक्षा दल संगठन के द्वारा होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन शिवम पब्लिक स्कुल टोडार मे किया गया।जिसमे वहां उपस्थित सभी लोगों ने भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित किया एवं अबीर व गुलाल लगाकर तथा पुष्प पंखुड़ियां को छिड़ककर होली मिलन कार्यक्रम का आनंद उठाया।कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि बाल कृष्ण त्रिवेदी एवं अध्यक्षता कर रहे जितेन्द्रनाथ पाण्डेय के द्वारा भगवान परशुराम के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।सभा को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि गोपी नाथ हॉस्पिटल एन्ड रिसर्च सेंटर के संरक्षक राकेश तिवारी ने कहा कि ब्राह्मण अपने आप को बहुत चालाक समझता है इसलिए वह किसी को अपना प्रतिनिधि नहीं मानता है।और हम लोगों मे यही कमी है। उन्होंने कहा कि आप किसी भी दल में रहें अपने समाज एवं संगठन के प्रति समर्पित रहें और दो कदम चलने का प्रयास करें।बताया कि ब्राह्मणों द्वारा जहां भी अपने समाज के लिए हमे याद किया जाएगा मैं हमेशा खड़ा रहूंगा।मुख्य अतिथि बीके द्विवेदी ने कहा कि यदि अपने समाज का उत्थान करना है तो सबसे पहले अपने समाज की बुराइयां करना बंद करें। और संगठित होकर एक दूसरे की सहायता करें।वही अध्यक्षता कर रहे हैं जितेंद्रनाथ पांडे ने बताया कि हमें अपने समाज की सहायता करने के लिए पहले हमें आर्थिक रूप से मजबूत होना पड़ेगा इसके लिए आपको जो भी कार्य करना पड़े उसमें लज्जा ना करें।वक्ता शारदानंद तिवारी विक्की ने ब्राह्मणों को शिक्षा पर बल देने का आह्वान किया कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिलते हुए संगठन को मजबूती देने के लिए संकल्पित हुए। इस मौके पर मुनेन्द्र नाथ मिश्र,देवेंद्र पाण्डेय,सतीश उपाध्याय कृष्णानंद उपाध्याय,कंचन गिरि,कंचन तिवारी,अवनीश पांडेय, मृत्युंजय मिश्रा,संजय पाण्डेय,विक्की,रजनीश पाण्डेय,नागेंद्र मिश्रा,रवीश पाण्डेय,गोपाल पाण्डेय,पवन पाण्डेय,राकेश पाण्डेय,मन्नू मिश्र,संजय मिश्र,राजू उपाध्याय,चमचम चौबे सहित सैकड़ो संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्रनाथ पांडेय व संचालन हरिप्रसाद पांडेय ने किया।कार्यक्रम के अंत मे संगठन के संयोजक प्रेमशंकर मिश्रा ने वहां उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।