ग़ाज़ीपुर

42 वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम ‘अभ्युदय’ रंगारंग व शानदार ढंग से सम्पन्न हुआ

बच्चों ने मधुर भजनों की प्रस्तुति देकर देशप्रेम,सेवा और समाजिक बुराइयों को दूर,स्कूल चलो का संदेश दिया

मरदह गाजीपुर।शिक्षा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय गांई का
42 वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम ‘अभ्युदय’ रंगारंग व शानदार ढंग से सम्पन्न हुआ।बच्चों ने मधुर भजनों की प्रस्तुति देकर देशप्रेम,सेवा और समाजिक बुराइयों को दूर,स्कूल चलो,‌नशा मुक्ति स्वच्छता,पर्यावरण,जल,विद्युत संरक्षण,का संदेश दिया।खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने कहा कि बच्चों के समग्र विकास के क्रम में ऐसे कार्यक्रमों की महत्ती आवश्यकता है।ऐसे वृहद और शानदार आयोजन के लिए विद्यालय परिवार बधाई का पात्र है।बच्चों में असीम प्रतिभाओं का भण्डार छिपा होता है।जरूरत उसकी परख कर विकसित करने की होती है।इन बच्चों पर देश का भविष्य निर्भर है।बच्चे देश का भविष्य हैं।संस्कारवान सुशिक्षित युवा पीढ़ी तैयार करना शिक्षकों एवं अभिभावकों का कर्तव्य है।प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष आनंद प्रकाश यादव ने कहा कि आधुनिक युग में वैश्विक प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है।छात्रों को नए-नए संसाधनों के बारे में बताया जाना जरूरी है।कार्यक्रमों के करवाने का उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को मानसिक और सर्वांगीण विकास करवाना भी है।शिक्षा में गुणवत्ता,शिक्षण के साथ उसके सम्यक अनुश्रवण से उन्नत हो सकती है।इसके लिए सहयोगात्मक पर्यवेक्षण आवश्यक है।वस्तुत:‌‌ कोई भी नीति या नियम तभी सफल हो सकता है,जब उसके क्रियान्वयन में समर्पित भाव से लगा जाए।नोडल अनिल कुमार ने कहा कि शिक्षा ऐसी कुंजी है जिससे समाज को सही दिशा दी जा सकती है।बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ पाठ्य सहगामी क्रियाओं में भी सक्रिय सहभाग करने के लिए प्रेरित करना आवश्यक है।उनमें आपसी भाई चारा,प्रेम सौहार्द,देश भक्ति,दया,करुणा, क्षमा,राष्ट्रप्रेम जैसे नैतिक गुणों को भी विकसित की जिम्मेदारी भी शिक्षकों का है।इसी दौरान कक्षा 8 के 62 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए विदाई दी गई।वहीं दूसरी ओर कक्षा 1 से कक्षा 7 तक के 50 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।इस मौके जगदीश,विरेन्द्र यादव,रेखा,सपना,अतुल,सुभाष, सुधीर सिंह,अमित सिंह,रविप्रकाश सिंह,सुरेन्द्र,रामबचन, शशिप्रभा,प्रियंका सिंह,चंचल गोड़,माधुरी कुलकर्णी,सीमा भारती,अंकित कुमार सिंह,बाबूलाल,अरूण कुमार,अम्बिका यादव आदि मौजूद रहे।अंत में कार्यक्रम के सफलता पर प्रधानाध्यापक वेदप्रकाश पाण्डेय ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कृतज्ञता ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button