मेधावी छात्र प्रतियोगिता का आयोजन में अमन कुमार बनें टापर
श्री आशुतोष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाहर धाम के परिसर में सम्पन्न


मरदह गाजीपुर।मेधावी छात्र प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्र के श्री आशुतोष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाहर धाम के परिसर में रविवार को सम्पन्न हुई।जिसमें कक्षा 1, से 8 के 140 छात्र छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें से 20 ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता के टांपर बनें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अमन कुमार को साईकिल,द्वितीय स्थान पाने शुभम गिरी को सिलिंग फैन,तथा तृतीय स्थान पाने वाली छात्रा सृष्टि यादव को स्माट वाच तथा अन्य 17 विद्यार्थियों को स्कूली बैंग देकर सम्मानित करते हौसला अफजाई किया गया।उक्त अवसर पर डॉ रामाकांत सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से गांव में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है जिससे उनका सार्वगींण विकास होता है ऐसे आयोजन हर ग्रामीण क्षेत्रों में होने चाहिए जिससे बच्चों को निखरने का अवसर मिलें।इस मौके पर भास्कर सिंह, प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार सिंह,संतोष यादव,सत्यप्रकाश सिंह,अखिलेश कुमार यादव,बृजेश सिंह,मुकेश कुमार,अशोक यादव,धनंजय सिंह,दत्तात्रेय पाण्डेय आदि मौजूद रहे।