सड़क और नाली की समस्या से जूझ रहे नागरिकों को प्रधान ने दी सौगात
सड़क और नाली की समस्या से जूझ रहे नागरिकों को प्रधान ने दी सौगात


बीकापुर गाज़ीपुर।जनार्दन यादव, ग्राम प्रधान बीकापुर ने शाश्वत नगर कॉलोनी में नाली एवं इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराकर बरसों से नाली और सड़क की समस्या से जूझ रहे नागरिकों को निजात दिला दी है।विगत 15 वर्षों से कॉलोनी के निवासी यहां सड़क और नाली निर्माण की मांग कर रहे थे परंतु किसी भी जिम्मेदार पदाधिकारी ने उनकी सुध नहीं ली।बरसात के दिनों में कॉलोनी के रास्ते की स्थिति इतनी बदतर हो जाती थी कि रास्ते पर 4 से 5 फीट तक पानी जमा हो जाता था जिसके कारण स्थानीय नागरिकों को अस्थाई लकड़ी के पुल का निर्माण कर मुख्य सड़क पर आना जाना पड़ता था,स्कूली बच्चों और महिलाओं को विशेष तौर पर समस्या का सामना करना पड़ता था।ग्राम प्रधान जनार्दन यादव ने स्थानीय व्यक्तियों की समस्या को समझा और अपने पहले ही कार्यकाल में मनरेगा योजना से इंटरलॉकिंग सड़क एवं नाली का निर्माण करा कर स्थानीय व्यक्तियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी।शाश्वत नगर के निवासियों ने इस कार्य हेतु ग्राम प्रधान जनार्दन यादव की सराहना की एवं उनका आभार व्यक्त किया।