संगठन तथा कार्यकर्ताओं के उम्मीदो पर खरा उतरना मेरा राजनीतिक और जीवन लक्ष्य है
जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष का स्वागत अभिनन्दन किया गया

गाजीपुर।जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह द्वारा जिला पंचायत सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय का स्वागत अभिनन्दन किया।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने कहा कि आप सभी के द्वारा किया गया मेरा स्वागत व सम्मान भाजपा के एक एक समर्पित कार्यकर्ताओं का सम्मान है।इस सम्मान की थाती को संजोकर मै आगे के अपने दायित्व का निर्वहन करूंगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ताओं को त्याग,तपस्या बलिदान की भावना, इमानदारी व कर्तव्य प्रेरणा से प्रेरित कार्य करने मे दक्षता हासिल है। उन्होने कहा राष्ट्र संगठन तथा कार्यकर्ताओं के उम्मीदो पर खरा उतरना मेरा राजनीतिक और जीवन लक्ष्य है।स्वागत अभिनन्दन उद्बोधन मे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज सिंह चंचल ने कहा कि ओमप्रकाश राय जी के नेतृत्व में संगठन नयी ऊंचाईयों के लक्ष्य को प्राप्त कर सकेगा।आभार धन्यवाद व्यक्त करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि संगठन के अत्यंत वरिष्ठ कार्यकर्ता को मिली यह जिम्मेदारी विधानसभा के सभी सातो सीटों पर भाजपा का परचम लहराएगा तथा कार्यकर्ताओं के सम्मान की रक्षा करेगा।संचालन जिला पंचायत सदस्य शशि प्रकाश सिंह ने किया।इस अवसर पर प्रवीण सिंह,साधना राय,किरन सिंह,रासबिहारी राय,मन्नू राजभर,वेंकटेश सिंह, सुनील कुशवाहा,अभिनव सिंह,प्रमोद सिंह,अनूप खरवार,गिरधारी जायसवाल,धर्मेंद्र सिंह,राजेश चौहान,गोपाल राय,प्रांशु सिंह,वीरेंद्र चौहान,नंदू कुशवाहा, हेमंत त्रिपाठी सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।