ग़ाज़ीपुर

कैश क्रेडिट लिमिट को 10 लाख से बढ़कर 15 लख रुपए किए जाने की घोषणा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कृषकों के हित में समितियों को उर्वरक एवं खाद बीज हेतु

गाजीपुर।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कृषकों के हित में समितियों को उर्वरक एवं खाद बीज हेतु उपलब्ध कराई जाने वाली कैश क्रेडिट लिमिट को 10 लाख से बढ़कर 15 लख रुपए किए जाने की घोषणा की है। इससे किसानों को पीक सीजन में खाद एवं उर्वरक खरीदने में कोई समस्या नहीं होगी। यह बात आज जिला सहकारी बैंक पर आयोजित प्रेस वार्ता में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सरोजेश सिंह ने कहीं उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा इस बजट में किसानों हेतु ₹3 लाख तक के तीन प्रतिशत ब्याज की ऋण सीमा बढ़ाकर ₹ 5 लाख, की गई है ।जिला सहकारी बैंक से अब किसान तीन प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण सुविधा प्राप्त कर सकते हैं, उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अन्य व्यावसायिक बैंकों द्वारा चार प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण वितरण किया जा रहा है। जबकि जिला सहकारी बैंक के माध्यम से कृषकों को दिए जा रहे ऋण वितरण पर एक प्रतिशत का ब्याज अनुदान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाता है।उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड लखनऊ की सामान्य निकाय की बैठक में जिला सहकारी बैंक लिमिटेड गाज़ीपुर को 35 लाख रुपए का लाभांश प्राप्त कराया गया है।बैंक द्वारा डीपीआरओ से संबंध सफाई कर्मियों की एक वेतन भोगी समिति गठित की गई है जिसकी ऋण सीमा लगभग 15 करोड़ स्वीकृत कर 9.80 प्रतिशत पर ऋण वितरण किया जाना प्रक्रिया में है। उन्होंने बताया कि विगत 15 वर्षों पूर्व के एक लाख से बड़े 123 बकायेदारों से 2.04 करोड़ की ऋण वसूली हेतु कुर्की की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। वर्तमान सरकार के सहयोग से बैंक की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है तथा बैंक लगातार प्रगति के पद पर आगे बढ़ रहा है इस अवसर पर बैंक के महाप्रबंधक कैलाश चंद्र उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button