ग़ाज़ीपुर

उचौरी डबल मर्डर के दो अभियुक्त /बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार

कब्जे से 02 अदद देसी तमंचा .315 बोर , 2 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व 02 अदद खोखा कारतूस .315 बोर बरामद

गाजीपुर।थाना खानपुर व थाना सैदपुर पुलिस की संयुक्त टीम व स्वाट /सर्विलांस टीम द्वारा उचौरी डबल मर्डर के दो अभियुक्त /बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, जिनके कब्जे से 02 अदद देसी तमंचा .315 बोर , 2 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व 02 अदद खोखा कारतूस .315 बोर बरामद।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 22.03.2025 को जनपद में विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग जनपद गाजीपुर पुलिस द्वारा की जा रही थी | इसी क्रम में थाना खानपुर पुलिस मय टीम क्षेत्र मे भ्रमण शील थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि डबल मर्डर मे शामिल आरोपी रामपुर क्रासिंग की तरफ से आ रहें हैं सूचना को सही मानते हुए थाना खानपुर पुलिस द्वारा रामपुर क्रासिंग पर मय टीम चेकिंग की जा रही थी कि अनौनी की तरफ से मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति बैठे हुए चले आ रहे थे जब उन्हें रोकने का इशारा किया गया तो बदमाशो द्वारा मोटरसाइकिल पुलिस फ़ोर्स के ऊपर चढ़ाने का प्रयास करते हुए सैदपुर की तरफ भागने लगे | थाना खानपुर पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक सैदपुर को सूचित करते हुए उनका पीछा किया गया | सूचना पर अग्रिम कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक सैदपुर मय टीम द्वारा बदमाशो को औढ़िहार की तरफ से आगे बढ़ते हुए घेरने का प्रयास किया गया तों पुनः गाड़ी मोड़कर वो सिधौना की तरफ भागने लगे तों सैदपुर टीम द्वारा स्वाट /सर्विलांस टीम को सूचित करते हुए पीछा किया गया । ग्राम पटना के पास खुद को घिरा देख पुलिस टीम को निशाना बनाकर जान से मारने की नियत से देशी तमंचे से 2 राउंड फायर किया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ संतुलित जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया तो दोनों बदमाशो के बाएं पैर में गोली लगी घायल बदमाशो को प्राथमिक उपचार हेतु CHC सैदपुर भेजा गया । एक अन्य बदमाश अँधेरे का फायदा का उठाकर मोटरसाइकिल सहित मौके से भागने मे सफल रहा | अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*पूछताछ विवरण-* पूछताछ के दौरान घायल बदमाशो ने अपना नाम अंकित सोनकर पुत्र पिंटू सोनकर उम्र 23 वर्ष निवासी उचौरी थाना खानपुर जनपद गाज़ीपुर व मेराज पुत्र क़ासिम उम्र 22 वर्ष ग्राम उचौरी थाना खानपुर जनपद गाज़ीपुर बताया| भागने का कारण जानने की कोशिश की गई तो उक्त बदमाशो द्वारा बताया गया कि हम लोगो ने उचौरी डबल मर्डर कारित किया है पकड़े जाने के डर से हम फायर करते हुए भागने लगे गलती हो गई माफ कर दीजिए |
*गिरफ्तार /घायल अभियुक्तों का नाम व पता-*
1.अंकित सोनकर पुत्र पिंटू सोनकर उम्र 20 वर्ष निवासी उचौरी थाना खानपुर जनपद गाज़ीपुर
2.मेराज पुत्र क़ासिम उम्र 22 वर्ष ग्राम उचौरी थाना खानपुर जनपद गाज़ीपुर

*बरामदगी -*
*1.* 02 अदद देसी तमंचा .315 बोर
*2.* 2 अदद खोखा कारतूस .315 बोर *3.* 2 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
*गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 94/25धारा191(2)191(3) 103(1)BNS व 7 CLA एक्ट थाना खानपुर जनपद गाज़ीपुर
2.मु0अ0सं095 /25 धारा 109 (1) BNS व3/25 आर्म्स ACTथाना खानपुर जनपद गाज़ीपुर

*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
*01-* थाना प्रभारी खानपुर मय हमराह थाना खानपुर जनपद गाजीपुर
*02-* प्रभारी निरीक्षक सैदपुर मय हमराह थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर
*03-* स्वाट/सर्विलांस प्रभारी मय टीम जनपद ग़ाज़ीपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button