सुभाष के नेतृत्व में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश के नाम पीडीए पखवाड़ा पौधरोपण किया
सुभाष के नेतृत्व में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश के नाम पीडीए पखवाड़ा पौधरोपण किया

बिरनो गाजीपुर।क्षेत्र के दिदोहर,पृथ्वीपुर,सुल्तानपुर,चंपारण पट्टी,इनवा,तियरा,सरदरपुर आदि गांव में समाजवादी पार्टी जिला उपाध्यक्ष सुभाष यादव गुड्डू के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद अखिलेश यादव के अवतरण दिवस को लेकर चल पखवाड़े के दौरान पीडीए के तहत पौधरोपण करके पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हुए अपने नेता के दीघार्यु होने की ईश्वर से मंगलमय कामना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया।इस दौरान सपा नेता सुभाष यादव गुड्डू ने कहा कि हमारे जनप्रिय व लोकप्रिय नेता अखिलेश यादव जी जन-जन के दिलों पर छा गए हैं।जिसका परिणाम बीते लोकसभा चुनाव में देखने को मिला की पूरे प्रदेश की सम्मानित जनता ने उन्हें अपना आर्शीवाद देकर देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी की लाइन में खड़ी कर दिया।और जंगीपुर के लोकप्रिय विधायक और गाजीपुर के सांसद के आवाहन पर क्षेत्र में पीडीए पखवाड़ा पौधरोपण किया जा रहा है।इस मौके पर कन्हैया शर्मा,नागेंद्र राजभर,लाल जी गोंड,संजय यादव,त्रिलोकी राजभर,अजीत शर्मा,अभिषेक राजभर,उपेंद्र गोंड,रामाधार पाल,मनोज राम,उमेश बिंद आदि लोग मौजूद रहे।