102 एम्बुलेंस कर्मचारी द्वारा एम्बुलेंस में ही कराया गया सुरक्षित प्रसव
102 एम्बुलेंस कर्मचारी द्वारा एम्बुलेंस में ही कराया गया सुरक्षित प्रसव

गाजीपुर।कासिमाबाद ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा सिंगेरा में रहने वाली गरीब महिला जिसका नाम हिमानी देवी (उम्र 26 वर्ष) पत्नी लोकेश बताया गया। हिमानी देवी अचानक प्रसव पीड़ा से कराहने लगी जिसको देख गांव वालों ने 102 नंबर डायल किया। इस घटना की सूचना 102 एम्बुलेंस जिसका नम्बर यूपी 32 एजी 6977 को सौंपा गया।एम्बुलेंस पर तैनात कर्मचारी सरिता एवं पायलट दयाशंकर को इस घटना की सूचना मिली जिन्होंने आनन फानन में अपनी एंबुलेंस लेकर लगभग 15 मिनिट के अंदर ही हिमानी देवी के घर पहुंच गए और मरीज को अपने एम्बुलेंस में शिफ्ट कर सरकारी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद के तरफ रवाना हो गए कि रस्ते में ही मरीज की स्थिति ज्यादा गम्भीर होने लगी और प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी। एम्बुलेंस में तैनात ईएमटी सरिता ने इस घटना की सूचना अपने अधिकारी अरविंद कुमार को अवगत कराई जिन्होंने ईआरसीपी लेने को आदेश दिए।एम्बुलेंस पर तैनात सरिता ने तत्काल ईआरसीपी को कॉल कर मरीज की स्थिति को अवगत कराई और ईआरसीपी के मदद से एम्बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव करा दिया।और प्राथमिक उपचार करते हुए जच्चा बच्चा को सुरक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद में भर्ती करा दिया गया। विशेष सूत्रों से पता चला है कि जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित है।