विपिन के धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत गांई गांव ने जीता टूर्नामेंट का खिताब
वीर शहीद हरेंद्र यादव ग्रामीण टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न


गाजीपुर बिरनो।ब्लाक केलही गांव में आयोजित वीर शहीद हरेंद्र यादव ग्रामीण टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल गांई व ख्वाजाजहांपुर के बीच खेला गया।इसमें गांई गांव टीम के विपिन के शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 6 विकेट से जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया।टॉस जीतकर गांई गांव टीम ने गेंदबाजी का फैसला किया
जहां ख्वाजाजहांपुर टीम ने 4 ओवरों में 3 विकेट खोकर 38 रन का लक्ष्य तैयार किया जवाब में खेलने उतरी गांई गांव की टीम के विपिन कुमार के धमाकेदार बल्लेबाजी ने
3 ओवर 5 गेंद पर 39 रन बनाकर मैच जीत लिया।जिसमें अकेले विपिन कुमार ने 12 गेंदों पर 24 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच चुना गया।इस अवसर पर शिक्षाविद् मनोज कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में हार या जीत मायने नहीं रखती।खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए जो अन्य खिलाड़ियों को प्रेरित करें।प्रतियोगिता में हैदरगंज,केलही,मटेंहू,रायपुर,रानीपुर,दिदोहर,सहातदपुरा, राघवपट्टी,करहां,बद्धौपुर,गांव की टीमों ने भाग लिया।मौके पर संदीप यादव,कृष्णा खरवार,गोपाल यादव,प्रधान रतनलाल खरवार,धीरज खरवार,सिन्टु,अमित, दिनेश,शुभम, इलियास,सेराज,मुलायम यादव आदि मौजूद रहे।