राम जानकी मंदिर के द्वार का लोकार्पण पर प्रदेश मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने किया
समाज को एकजुट रहने का दिया संदेश

गाजीपुर।उत्तर प्रदेश प्रजापति (कुम्हार संघ) गाजीपुर द्वारा श्री राम जानकी मंदिर (कुम्हार वंशज)रौजा गाजीपुर के नवनिर्मित मुख्य द्वार तथा चहारदीवारी निर्माण का लोकार्पण आज उत्तर प्रदेश सरकार के होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग स्वतंत्र प्रभार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने शीलापट्ट का अनावरण करते हुए फीता काटकर किया।उ.प्र.प्रजापति कुम्हार संघ के जिलाध्यक्ष राजन प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मा मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि प्रजापति समाज जब तक एक नहीं होंगा तब तक समाज कभी आगे नहीं बढ़ेगा। इस दौरान कहा कि समाज को एकजुट रहने और युवाओं को सकारात्मक सोच अपनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पहले हमारी संस्कृति को नष्ट करने के प्रयास किए गए, लेकिन अब योगी और मोदी सरकार के नेतृत्व में प्रशासन इन मुद्दों पर सक्रिय है,जो एक अच्छी बात है।समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के “धमकी मंत्रालय” खोलने वाले बयान पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव को अपने शब्दों पर विचार करना चाहिए। उन्होंने महाकुंभ की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि महाकुंभ में हर धर्म, जाति और संप्रदाय के लोग श्रद्धा के साथ पहुंचे, जो अपने आप में ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि प्रजापति समाज के हित के लिए आज सरकार से जो भी मांगे रख गई है उस पर सरकार से वार्ता होगी। प्रजापति समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए, उत्तर प्रदेश प्रजापति कुम्हार संघ गाजीपुर के तरफ से एक पत्रक भी दिया गया तथा मंदिर के पूरब तरफ एक एकड़ के तालाब के अतिक्रमण को हटाने के लिए भी माननीय मंत्री जी को पत्रक दिया गया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजन प्रजापति ने अतिथियों का अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एंव माल्यार्पण कर स्वागत अभिनन्दन किया तथा उद्बोधन मे सबके प्रति आभार धन्यवाद व्यक्त किया।इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह,कृष्ण बिहारी राय,डा.प्रभुनाथ प्रजापति,राम नरेश प्रजापति, रमाकांत प्रजापति,हीरा प्रजापति,हरिवंश प्रजापति,मुकेश प्रजापति,अभिमन्यु प्रजापति,डॉ इंद्रजीत प्रजापति,शशिकांत प्रजापति अधिवक्ता सहित प्रजापति समाज के वरिष्ठ माताएं बहनें उपस्थित थी।