ग़ाज़ीपुर

पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र मोहित गुप्ता ने घटनास्थल का निरीक्षण कर दिया दिशा-निर्देश

तीन नामजद सहित कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत पुलिस तलाश में जुटी

गाजीपुर।पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र मोहित गुप्ता द्वारा ग्राम उचौरी भैरोपुर थाना खानपुर में घटनास्थल का किया गया निरीक्षण किया गया।जहां शुक्रवार को दोपहर समय करीब 12.00 बजे ग्राम उचौरी भैरोपुर थाना खानपुर गाजीपुर में गोली चलने की घटना की सूचना प्राप्त हुई जिसमें 02 लोग 1.अमन चौहान पुत्र प्रकाश चौहान निवासी चिलौना कला थाना खानपुर जनपद गाजीपुर उम्र 20 वर्ष तथा 2.अनुराग सिंह उर्फ भोनू पुत्र संजय सिंह निवासी चिलौना कला थाना खानपुर जनपद गाजीपुर उम्र 22 वर्ष की मृत्यु हो गयी।इस सूचना पर मय पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुँचकर आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित करते हुए व मृतक के परिजनों से वार्ता की गयी व घटित घटना का शीघ्रातिशीघ्र अनावरण तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर मानिटरिंग हेतु पुलिस अधीक्षक गाज़ीपुर को निर्देशित किया गया।जिसके क्रम में उक्त घटना के संबंध में वादी शैलेन्द्र कुमार सिंह पुत्र जगनरायण सिंह ग्राम- चिलौना कला, पो०- विक्रमपुर, थाना खानपुर की लिखित तहरीर के आधार पर अभियुक्त 1. अंकित सोनकर पुत्र पिन्टू सोनकर 2. बिल्लू पुत्र गुड्डू 3. मेराज पुत्र कासिम व कुछ अन्य के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है,प्रथम दृष्टया घटना का संबंध लगभग तीन वर्ष पुरानी रंजिश का होना बताया जा रहा है उक्त के क्रम में 5 से 6 अन्य संदिग्धों को पूँछताछ हेतु पुलिस हिरासत में लिया गया है।घटना का शीघ्र से शीघ्र अनावरण कर घटना में सम्मिलित अभियुक्त गण के विरुद्ध कठोर से कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button