ग़ाज़ीपुर

अंडर बॉक्स शिक्षण पद्धति के माध्यम से नवीन शिक्षण तकनीकों से अवगत कराया गया:बीईओ

कोलोकेटेड केंद्रों की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए दो दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला

मरदह गाजीपुर।ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव के निर्देशन में कोलोकेटेड केंद्रों की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए दो दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला का उद्देश्य आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्री -प्राइमरी शिक्षा के बुनियादी कौशलों में दक्ष बनाना और अंडर बॉक्स शिक्षण पद्धति के माध्यम से नवीन शिक्षण तकनीकों से अवगत कराना था।प्रथम दिन शुक्रवार को बीईओ राजीव कुमार यादव कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति (2024-25) के अंतर्गत बच्चों के संज्ञानात्मक विकास,मूलभूत साक्षरता,अंक ज्ञान, प्रारंभिक गिनती अवधारणा,आकार और मापन पर विशेष जोर देने को कहा गया है।आगे बताया कि किस तरह खेल-खेल में सीखने की रणनीतियों और रोचक शिक्षण सामग्री का उपयोग बच्चों को सीखने के प्रति अधिक प्रेरित कर सकता है।एआरपी प्रभांस कुमार, अश्विनी गुप्ता, एकबाल अहमद ने संयुक्त रूप से कार्यशाला में प्रमुख भूमिका निभाई।उन्होंने कार्यकत्रियों को “अंडर बॉक्स” शिक्षण पद्धति से अवगत कराया,जो बच्चों को सहज और आकर्षक तरीके से सीखने में मदद करती।वंडर किट की सभी सामग्रियों का उपयोग करते हुए बच्चों के भावनात्मक,सामाजिक विकास एवं तार्किक शक्ति के विकास के सम्बध में बताया गया।वंडर वॉक्स बच्चों के शैक्षिक, बौध्दिक,सामाजिक एवं सूक्ष्म मांसपेशी विकास में अत्यन्त सहायक है।यह अत्यन्त रोचक एवं मनोरंजक है जिस पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया।इस मौके पर ब्लाक के 63 आंगनबाड़ी कार्यकत्री व 63 सहायक अध्यापक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button