आशा फाउंडेशन द्वारा विद्यालय में वॉटर डिस्पेंसर और वाटर फिल्टर लगाया गया
विद्यालय में गर्मी में ठंडा पानी और सर्दियों में गर्म पानी बच्चों और स्कूल परिवार में देखी गई खुशी

विद्यालय परिवार व अन्य लोगों ने आशा फाउंडेशन की तारीफ की।
नंदगंज(गाजीपुर)शुक्रवार आज 21 मार्च को आशा फाउंडेशन ट्रस्ट पहाड़ी रोहनिया वाराणसी के तरफ से आशा फाउंडेशन के अध्यक्ष कन्हैया लाल के द्वारा प्राथमिक विद्यालय सईचना देवकली में वॉटर डिस्पेंसर और वाटर फिल्टर लगाया गया तथा अशोक का पौधा और चीकू का पौधा भी लगाया गया। जिसमें महासचिव प्रमन कुमार सचिव सुरेंद्र कुमार, उप सचिव शैलेंद्र कुमार, तथा कोषाध्यक्ष आजाद कुमार उपस्थित थे। प्रधानाध्यापिका दीप्ति नवल भारती तथा अध्यापक प्रदीप कुमार,अजय कुमार, अलका सिंह तथा दीपक कुमार थे। मंच का संचालन श्रीकांत निराला ने किया, वहां उपस्थित लोगों में ग्राम प्रधान शिवदयाल सिंह, संतोष कुमार, रमेश कुमार भारती, राजेश कुमार मास्टर, आशीष कुमार( उत्तर प्रदेश पुलिस),धर्मेंद्र बी डी सी, प्रहलाद कुमार ,आशु, इंद्रजीत, प्रभात, राजकुमार, वरुण डॉक्टर राजकुमार भारती उपस्थित थे।आशा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा लगाए गए वॉटर डिस्पेंसर और वाटर फिल्टर तथा पौधे लगने से अध्यापकों और बच्चों में खुशी की लहर जाग उठी और एक नई आशा की किरण जागी आशा फाउंडेशन द्वारा लगाया गया वॉटर डिस्पेंसर और वाटर फिल्टर से बच्चों को स्वच्छ जल शीतल और शुद्ध जल मिलेगा जिससे बच्चों के कई बीमारियों से छुटकारा मिलेगा और आशा फाउंडेशन का उद्देश्य है कि वॉटर डिस्पेंसर लगवाने से विद्यालय के बच्चों तथा अध्यापकों को गर्मी में ठंडा पानी और सर्दियों में गर्म पानी मिल सके।आशा फाउंडेशन ट्रस्ट पहाड़ी रोहनिया वाराणसी के तरफ से लगाए गए इस कार्य की विद्यालय परिवार के लोगों ने तारीफ की आशा फाउंडेशन के अध्यक्ष कन्हैया लाल ने बताया कि ऐसे ही कार्य अन्य जगह और अन्य गांव में भी किए जाते रहेंगे जिससे लोगों को सुविधा मिल सके।