ग़ाज़ीपुर

दुल्लहपुर पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

बीएनएस से सम्बन्धित वांछित 02 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार

गाजीपुर।थाना दुल्लहपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 38/25 धारा 191(2),115(2), 352,351(3), 109(1),110,3(5) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित 02 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार।अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक *19.03.2025* को उ0नि0 श्रीमनारायण पाठक मय हमराह थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत *मु0अ0सं0 38/25 धारा 191(2),115(2), 352,351(3), 109(1),110,3(5) बीएनएस* से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण *1.गोलू अहमद पुत्र पीर मोहम्मद* निवासी दौलतपुर थाना जहानाबाद आजमगढ *2.आरिफ मो0 पुत्र बिसम्मिल्ला* निवासी पानी टंकी जलालाबाद थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर को जलालाबाद चौराहे से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता –*
*1.* गोलू अहमद पुत्र पीर मोहम्मद नि0दौलतपुर थाना जहानाबाद आजमगढ
*2.* आरिफ मो0 पुत्र बिसम्मिल्ला नि0 पानी टंकी जलालाबाद थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर
*अपराधिक इतिहास –*
*1* .मु0अ0सं0 38/25 धारा 191(2),115(2),352,351(3),109(1),110,3(5) बीएनएस थाना दुल्लहपुर गाजीपुर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम* –
*1.उ0नि0 श्रीमनारायण पाठक मय हमराह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button