ग़ाज़ीपुर

रंगों के इस त्योहार में किसी का भेदभाव नहीं होना चाहिए:अरूण सिंह

अबीर गुलाल लगाने के बाद होली मिलन समारोह को चार चांद लगाया

जमानियां गाजीपुर।तहसील मुख्यालय के सामने स्थित रामलीला मैदान में किसान संगठन,व्यापार मंडल और भूतपूर्व सैनिक द्वारा बुधवार को होली मिलन का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि संघर्षशील एवं पूर्व चेयरमैन जिला सहकारी बैंक गाजीपुर तथा सर्वदलीय संघर्ष समिति के नेता अरुण कुमार सिंह रहे।इस दौरान जमकर एक दूसरे पर अबीर गुलाल लगाने के बाद होली मिलन समारोह को चार चांद लगाया।होली मिलन समारोह आयोजित कार्यक्रम में युवाओं के चहेते संघर्षशील नेता अरुण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में हर त्योहार का अपना महत्व होता है।इनमें होली सबसे खास है।क्यों कि इस में समाज का हर वर्ग रंग में सराबोर होकर उत्साह से भरा दिखता और होली पर्व को हर्षौल्लास के साथ मनाया जाता है।रंगों के इस त्योहार में किसी का भेदभाव नहीं होना चाहिए।तभी होली के रंग का उत्साह समाज को खुशहाल बना सकता है।उन्होंने कहा कि होली में रंग खेलने के अलावा दूसरा सब से बड़ा महत्व होता है।कि इसमें एक दूसरे से मिलने के लिए होली मिलन का आयोजन होता है। और बुधवार को उसी को लेकर होली मिलन समारोह आयोजित हुआ।वैसे तो यह आयोजन अलग अलग तरह से लोग करते हैं।अच्छी बात यह है।कि ज्यादातर लोगों को चाहिए कि बिना किसी भेदभाव के होली मिलन में एक दूसरे से मिलने का मौका देता है।होली मिलन एक तरह से समाज को एकजुट रहने का संदेश देता है।ब्लॉक प्रमुख के उप विजेता पूजा तिवारी के पति और प्रतिनिधि समाज सेवी चंदन तिवारी ने कहा कि जरूरत इस बात की है।कि होली मिलन में सामाजिकता को और बढ़ावा दिया जाए।ताकि हर वर्ग अपने अपने ढंग से होली मिलन के समारोह आयोजित करते रहे।तिवारी ने कहा कि अगर ये खास वर्ग के लिए न होकर सभी के लिए हों तो इन की उपयोगिता बढ़ सकती है। इसके साथ ही जाति और धर्म के नाम पर भेदभाव व गैरबराबरी का दर्जा देने की बहुत घटनाएं हो रही हैं।ऐसे में अगर होली मिलन के बहाने सभी लोग जाति व धर्म के भेदभाव को छोड़ कर होली मिलन समारोह में हिस्सा लें।तो भेदभाव कम होगा. सही माने में हर त्योहार का यही उद्देश्य होता है।गिरधारी सिंह ने कहा कि समाज से नफरत एवं बुराई की भावना खत्म करके आपसी प्रेम व भाईचारा तथा सदभावना कायम रखने के लिए होली मिलन समारोह कार्यक्रम होने चाहिए।उक्त मौके पर गिरधारी सिंह,अरविंद सिंह,संतोष कुमार वर्मा,मुन्ना गुप्ता,नारायण दास चौरसिया, राजेंद्र गिरी,बृजेश कुमार जायसवाल,तारकेश्वर वर्मा,अजय गुप्ता,पंकज निगम,कमल निगम,संतोष जायसवाल आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button