पहले दिन किसी भी गेंहू क्रय केंद्र पर नहीं हुई बोहनी
कर्मचारी किसानों का इंतजार करते रहे लेकिन कोई नहीं पहुंचा

गाजीपुर।गेहूं की खरीद के लिए जिले में सोमवार को क्रय केंद्र खुल गए।हालांकि पहले दिन कहीं पर भी खरीदारी नहीं हुई।कर्मचारी किसानों का इंतजार करते रहे लेकिन कोई नहीं पहुंचा।गेहूं खरीद के लिए इस बार 79 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। इनमें विपणन के 18, पीसीएफ 15, पीसीयू 24, यूपीएसएस सात, एनसीसीएफ पांच, एफसीआई छह और मंडी समिति के चार केंद्र हैं। सरकार ने इस बार समर्थन मूल्य में 150 रुपये की वृद्धि की है। 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद की जाएगी।15 जून तक होने वाली खरीद के लिए 17 मार्च को क्रय केंद्र खुल गए। पहले दिन कहीं भी खरीद नहीं हुई।इसके पीछे आवक न होने को कारण बताया गया है। फसल अभी तैयार नहीं है।किसानों की मानें तो अभी दस-पंद्रह दिन का समय लगेगा।बिक्री के लिए किसान पंजीयन करा रहे हैं।अब तक सभी सात तहसील क्षेत्र के 6719 किसानों ने पंजीकरण कराया है। दुबिहा संवाददाता के अनुसार बाराचवर ब्लॉक के करीमुद्दीनपुर में विपणन और ऊंचाडीह सहकारी समिति पर पीसीयू का क्रय केंद्र बनाया गया है।पहले दिन केंद्र पर कोई किसान नहीं पहुंचा। किसानों का कहना है कि अभी 10-15 दिन का समय लगेगा। करीमुद्दीनपुर के एसएमआई संजीव सरन गौतम ने बताया कि तैयारी पूरी कर ली गई है।किसान गेहूं लेकर आएंगे तो खरीद की जाएगी।जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनुराग पांडेय ने सोमवार को मुहम्मदाबाद एवं कासिमाबाद स्थित केंद्रों का निरीक्षण कर की गई तैयारियां देखी।