निर्मम हत्या के विरोध मे ग्रापए नें दिया जिलाधिकारी को पत्रक
पत्रक देकर पत्रकारों की सुरक्षा की मांग उठाई


की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि सीआरओ आयुष चौधरी को देकर पत्रकारों की सुरक्षा की मांग उठाई।मंडल अध्यक्ष विन्देश्वरी सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हो रहे हमलों से पत्रकारों में भय और आक्रोश व्याप्त है।प्रदेश में पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले न केवल लोकतंत्र की गरिमा को ठेस पहुँचा रहे हैं बल्कि प्रदेश सरकार की स्वच्छ छवि को भी धूमिल कर रहे हैं।जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार पांडेय ने कहा कि पत्रकार के हमलावरों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई कर उन्हें जल्द से जल्द कानून के शिकंजे में लाया जाए।पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाए ताकि उनका जीवन सुरक्षित रह सके।पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस नीति बनाई जाए जिससे भविष्य में ऐसे हमले रोके जा सकें। पत्रकार उत्पीड़न व हमलों की जांच के लिए विशेष समिति गठित की जाए।साथ ही साथ जिला कार्यालय के परिसर में बैठक के दौरान आपसी समरसता कायम रखने हेतु होली मिलन समारोह के तहत एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए संगठन के कासीमाबाद तहसील अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा की माता जी के निधन उपरांत दो मिनट का मौन धारण कर मृतक आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया गया।सत्येंद्र नाथ शुक्ल,धर्मेंद्र मिश्रा,सुनील यादव,विनीत दुबे,जितेंद्र वर्मा,पवन पांडेय,सुधाकर पाण्डेय, अविनाश तिवारी,मुन्ना यादव,संतोष शर्मा,विकाश सिंह,डॉ इस्तिहाक,राज कपूर, प्रदीप मद्धेशिया,रविन्द्र श्रीवास्तव,मृत्युंजय सिंह,राहुल सिंह,गौरी शंकर पाण्डेय,रेयाज़,संतोष,सत्यप्रकाश शर्मा रहे।