हम बनेंगे मेधावी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
गांव में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता

मरदह गाजीपुर।कम्पोजिट विद्यालय डोड़सर के परिसर में हम बनेंगे मेधावी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें कक्षा 6,7,8 के 150 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए
जिनके सामने 50 पूर्णांक के बहुविकल्पी प्रश्नपत्र मिला जो एक घंटे के समय हल किए।परीक्षा फल के दौरान प्रत्येक कक्षा के तीन-तीन बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के दौरान
प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को मेडल व शील्ड तथा अन्य प्रतिभागियों को कॉपी तथा कलम देकर सम्मानित करते हौसला अफजाई किया गया।कक्षा 6 से दीपांशु यादव प्रथम,श्रेया गुप्ता द्वितीय,नैंसी यादव तृतीय,कक्षा 7 से खुशबू यादव प्रथम, विश्वजीत राजभर द्वितीय,शिवांगी चौहान तृतीय, कक्षा 8 से अग्रिमा यादव प्रथम, रागिनी यादव द्वितीय, चांदनी राजभर तृतीय श्रेणी प्राप्त किया जिन्हें मेडल व शिल्ड देकर शिक्षाविद् लक्ष्मी निवास त्रिपाठी ने सम्मानित किया।समाजसेवी रामनरेश यादव ने कहा कि ऐसे आयोजनों से गांव में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है जिससे उनका सार्वगींण विकास होता है ऐसे आयोजन हर शिक्षण संस्थानों में होने चाहिए।इस मौके पर परमेश यादव,ग्राम प्रधान महेंद्र राम,महेंद्र कुशवाहा,उपेंद्र सिंह, अमरनाथ यादव,अरुण सिंह,पंकज गोड़,शशि मिश्रा, अजीत,संतराज यादव,अरविंद यादव,लालजी यादव,शिवम मिश्रा,सर्वजीत राजभर,मृत्युंजय तिवारी,दीना मद्धेशिया,रंजीत प्रजापति,पंकज वर्मा,अंकित पांडेय,बिरजू गुप्ता,हरिओम सिंह,आदि मौजूद रहे।