मरदह गाजीपुर।स्थानीय गांव के कुटी परिसर में युवा सरस्वती पूजा समिति के तत्वावधान में पांडाल सजाकर मां सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित किया गया जिसका पट गांव निवासी पार्वती देवी हटाकर विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन करते हुए दर्शानिर्थियों के शुभारंभ किया गया।इस मौके पर सच्चन पासवान,अध्यक्ष उपेन्द्र पासवान,संदीप पासवान कोषाध्यक्ष,राज पासवान उपाध्यक्ष,आकाश पासवान, विशाल पासवान,किशन पासवान,आदि मौजूद रहे।