ग़ाज़ीपुर

मेरा वादा है कि सदैव सुख दु:ख में आपके साथ खड़ा रहूंगा

सर्वसमाज के लोगों ने अबीर-गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी

गाजीपुर।सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक व
पूर्व चेयरमैंन सहकारी बैंक अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में
पैतृक आवास नारी पंचदेवरा के मां दुर्गा आश्रम में समाज में समरसता कायम करने हेतु होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें हजारों के संख्या में आए हुए सर्वसमाज के लोगों ने अबीर-गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी।कार्यक्रम में बतौर अतिथि एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि होली मिलन समारोह में सम्मिलित होकर अपार हर्ष की अनुभूति हुई।यह आयोजन केवल रंगों का उत्सव नहीं,बल्कि सर्व समाज की एकजुटता और भाईचारे का प्रतीक है।जिससे आपसी समरसता कायम रहेगी। नेताजी अरुण कुमार सिंह ने कहां कि जनपद वासियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।आपने जिस तरह समाज को जोड़ने का कार्य किया है,वह निःसंदेह एक अद्भुत मिसाल है।आपके आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन से अभिभूत हूँ।ऐसे आयोजनों से समाज में स्नेह,समरसता और सद्भाव का संदेश जाता है।मेरा वादा है कि सदैव सुख दु:ख में आपके साथ खड़ा रहूंगा जिसका भरपूर प्रयास करूंगा,और आप सभी पर कभी आँच नहीं आने दूंगा।अंत में एमएलसी विशाल सिंह चंचल के सहयोग से बहुचर्चित जंगीपुर-लावां व आरीपुर मार्ग के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से धन स्वीकृत करवाने के साथ-साथ कई रचनात्मक उपलब्धियां के चलते उनका कार्यक्रम में जोरदार नागरिक अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उपेंद्र यादव,पूर्व ब्लाक प्रमुख घुरा सिंह,दिनेश वर्मा जिला पंचायत सदस्य अभय सिंह,भोला बिन्द,प्रधान राजेश सिंह,प्रधान संघ अध्यक्ष अंशू सिंह,रामशब्द सिंह, सहित भारी संख्या में वर्तमान/भूतपूर्व प्रधान,क्षेत्र पंचायत,जिला पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य सहित भारी संख्या में सम्मानित नागरिक गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button