निर्माणाधीन हाइवे पर जू0इंजिनियर के साथ मारपीट करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार
रविन्द्र यादव पुत्र चन्द्रदीप यादव नि0 बहलोलपुर आरोपी

गाजीपुर।थाना दुल्लहपुर पुलिस द्वारा निर्माणाधीन हाइवे पर जू0इंजिनियर के साथ मारपीट करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 18.03.2025 को उ0नि0सर्वजीत मय हमराह द्वारा थाना दुल्लहपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 45/25 धारा 115(2),352,351(3),110 बीएनएस में नामित अभियुक्त रविन्द्र यादव पुत्र चन्द्रदीप यादव नि0 बहलोलपुर थाना दुल्लहपुर गाजीपुर को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त उपरोक्त के घर ग्राम बहलोलपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*संक्षिप्त विवरण* – दिनांक 17.03.2025 को माउली कंस्ट्रक्शन कैम्पस कैनाल बहलोलपुर मे जू0इंजिनियर विजय कुमार यादव के साथ हुई मार पीट मे वादी विजय कुमार यादव पुत्र सौदागर सिंह यादव नि0 अहिरौली थाना कोतवाली गाजीपुर की तहरीर पर थाना दुल्लहपुर पर मु0अ0सं0 45/25 धारा 115(2),352,351(3),110 बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –*
*1* .रविन्द्र यादव पुत्र चन्द्रदीप यादव नि0 बहलोलपुर थाना दुल्लहपुर गाजीपुर उम्र -24 वर्ष
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –*
*1* -उ0नि0सर्वजीत यादव मय हमराह थाना दुल्लहपुर