नवागत भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय का तुफानी दौरा
लाव-लक्सर दर्जनों वाहनों संग तुफानी दौरा पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से रूबरू हुए


गाजीपुर।भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने मंगलवार को जंगीपुर व जहुराबाद विधानसभा क्षेत्र में लाव-लक्सर दर्जनों वाहनों संग तुफानी दौरा पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से रूबरू हुए।इस दौरान मरदह ब्लाक माता तपेश्वरी इण्टर कालेज पर मंडल मरदह उत्तरी तथा वरिष्ठ भाजपा नेता जितेन्द्रनाथ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया।कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने कहा कि संगठन कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान मेरी प्रथम प्राथमिकता होगी कभी उसपें आंच नहीं आने आने दूंगा चाहें जो भी कुर्बानी देनी होगी उसका सामना करूगा,पार्टी कार्यकर्ता ही हमारे संगठन की असली ताकत व रीढ़ होते हैं,इनके सम्मान व स्वाभिमान के लिए हम हर संभव कार्य करेंगे।इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से आत्म निर्भर बनने के आह्वान के साथ उनके हर दुःख सुख में साथ रहने का वादा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रलोभन देने व लेने वाली पार्टी नहीं ऐसी सोच रखने वाले किनारे हो जाएं,त्याग, बलिदान,सत्कार्य के साथ ही अखंड भारत के निर्माण हेतु विश्व बंधुत्व के तहत कार्य करते हैं।वरिष्ठ भाजपा नेता जितेन्द्रनाथ पांडेय ने कहा कि नवागत जिलाध्यक्ष के ताजपोशी से युवाओं में नयी उर्जा का संचार देखते को मिल रहा है जिससे आने वाले आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती मिलेगी।इस अवसर पर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला।तथा नवनियुक्त अध्यक्ष का जगह-जगह फूल माला अंगवस्त्र से स्वागत अभिनन्दन भी किया गया।इस मौके पर धर्मेंद्र सिंह,पूर्व विधायक कालीचरण राजभर,प्रवीण सिंह,रमेश सिंह,अजय सिंह,प्रवीण पटवा,प्रेमनारायण सिंह,शशीप्रकाश सिहं,धनंजय ओझा,चन्द्रभान सिंह,धनंजय चौबे,रविप्रताप सिंह,संजय विक्रम सिंह,फत्ते बहादुर सिंह,अरविन्द सिंह, रामनरेश कुशवाहा,श्यामराज तिवारी,अनिरुद्ध सिंह आदि मौजूद रहे।