ग़ाज़ीपुर

ग्रामसभा फूली के 11 अभ्यर्थियों का चयन उत्तर प्रदेश पुलिस के आरक्षी पद पर

अभ्यर्थियों के चयन के बाद ग्रामीणों में बधाई देने का ताता लगा हुआ है

दिलदारनगर गाजीपुर।क्षेत्र के ग्रामसभा फूली के 11 अभ्यर्थियों का चयन उत्तर प्रदेश पुलिस के आरक्षी भर्ती में होने से पूरे ग्राम सभा में हर्ष का माहौल है चयनित अभ्यर्थियों में सैफ राइन पुत्र शमशाद राइन,अजय यादव पुत्र बिसंभर यादव, बृज मोहन यादव पुत्र रमाशंकर यादव,आलोक यादव उर्फ ददन पुत्र कालिका यादव,अजीज अंसारी पुत्र असरफ अंसारी,बलवंत कुशवाहा पुत्र रामबचन कुशवाहा,शमीम खान पुत्र स्व सबीर खान,फैयाज खान पुत्र नियाज़ खान,रामभजन राजभर पुत्र केशव राजभर तथा परमेंद्र राजभर पुत्र बजरंगी राजभर जिसका ननिहाल फुल्ली में ही है और यहीं रहकर तैयारी करता सभी अभ्यर्थियों के चयन के बाद ग्रामीणों में बधाई देने का ताता लगा हुआ है प्रधान फुल्ली डॉ श्याम नारायण सिंह हदीश,जवाहिर राजभर,मनीष यादव,राजेश यादव,मु० सैफ सिद्दीकी,रईसउल हुदा,अवधेश पाल,गुलाब राम, मिसबाह होदा, दिनेश,राजू,रामनारायण यादव,प्रमोद यादव, मनोज यादव,अनिल पांडेय,फुल्ली ग्राम सभा उत्थान समिति के अध्यक्ष विनोद पांडेय,राजन श्रीवास्तव आदि लोगों ने बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button