ग़ाज़ीपुर

गांव की मेधा-देश की पहचान क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न

लोकतंत्र रक्षक सेनानी स्व.रामवृक्ष यादव के स्मृति में

मरदह गाजीपुर।क्षेत्र के रायपुर बाघपुर मठिया गांव में चल रहे लोकतंत्र रक्षक सेनानी स्व.रामवृक्ष यादव के स्मृति में गांव की मेधा-देश की पहचान क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ।इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के‌ मठिया,रैदा, बाघपुर, छावनी का पुरा,भकनी,पंडितपुरा,गांव की टीमों ने प्रतिभाग किया।यह मैच कैनवास के गेंद से पांच ओवरों में खेला गया।फाइनल मुकाबले में टांस जीतकर छावनी का पुरा ने 5 ओभर में 4 विकेट खोकर 106 रन का लक्ष्य बाघपुर टीम के सामने रखा जिसके सापेक्ष बाघपुर की टीम ने 5 ओभर की समाप्ति के बाद मात्र 85 रन ही बना सकी।जिस प्रकार छावनी का पुरा ने 21 रन से मैच जीत लिया। जिसमें पांच विकेट लेने पर आलोक कुमार मैन ऑफ द मैच तथा 70 रन बनाने पर गोलू यादव मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।विजयी टीम को आयोजक मंडल द्वारा पुरस्कृत करते हुए ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य शशीप्रकाश सिहं ने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में हार या जीत मायने नहीं रखता परन्तु प्रतिभाग व प्रदर्शन बेहतर जरूरी होता है जिसे दर्शक तवज्जो देते हुए,किसी भी खेल को खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए जिससे आपसी समरसता कायम रहे।गांव में अनेक प्रतिभाएं है ऐसे आयोजनों से उन्हें निखरने का अवसर मिलता है।इस मौके पर विवेक स्वाधीन,रामविजय यादव,कैलाश यादव,नरसिंह यादव, रमाकांत यादव,राजेंद्र यादव,भरत यादव,शिवम सिंह, घनश्याम गुप्ता,लालजी यादव,उपेंद्र यादव,राजीव यादव आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button