अंतरराष्ट्रीय पहलवान रुस्तम ए हिंद केसरी स्व. विजय बहादुर राजभर की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई
विजय पहलवान ने गांव से लेकर देश व विदेश में भी अपने गांव का नाम रोशन किया जो हमारे लिए गौरव की बात है

बिरनो गाजीपुर।अंतरराष्ट्रीय पहलवान रुस्तम ए हिंद केसरी स्व. विजय बहादुर राजभर की चौथी पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव पांडेयपुर राधे में मनाई।मुख्य वक्ता मुकेश राजभर ने कहा कि विजय पहलवान ने गांव से लेकर देश व विदेश में भी अपने गांव का नाम रोशन किया जो हमारे लिए गौरव की बात है।रामकिशुन राजभर ने कहा कि आज के नौजवानों को विजय पहलवान से प्रेरणा लेकर गांव देश का नाम रोशन करना चाहिए।विजय बहादुर राजभर मध्य प्रदेश में पुलिस विभाग से इंस्पेक्टर पद से 2017 में सेवानिवृत्त हुए थे।कुश्ती में उन्होंने भारत के अलावा आस्ट्रेलिया एवं कई अन्य देशों में अपने दमखम का लोहा मनवाया था। राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने कुश्ती में कई स्वर्ण पदक जीते।मध्य प्रदेश में 1987 में हुई आल इंडिया कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में हिंद केसरी का खिताब मिला था। 1989 में आस्ट्रेलिया में हुई दंगल प्रतियोगिता में देश का मान बढ़ाया था। 1992 में मऊ में हुई कुश्ती में चर्चित पहलवान गोरखपुर निवासी चंबल केसरी रामनिवास पहलवान को पटकनी देकर पूर्वांचल के पहलवानों का मान रखा।इस मौके पर साधना राजभर, रामकिशन राजभर,नेपोलियन राजभर,मुकेश भारद्वाज,नागेंद्र यादव,शिवजय सिंह यादव,बृजेश कुशवाहा, पारसनाथ यादव जिला पंचायत सदस्य,सुभाष यादव,शमशेर राजभर,चंचल पहलवान,प्रधान सतीश कनौजिया आदि लोग उपस्थित रहे।