पूर्वांचल

होली के उमंग में खूब झूमा जायसवाल समाज, “अजब शहर नौरंगिया बनारस…” पर झूम उठे लोग

‌सांस्कृतिक मंच से फाग गीत, होली के फुहार के बीच लकी ड्रा के माध्यम से दर्जनों लोगों को दिए गए उपहार,विशेष जनों का हुआ सम्मान

मऊ।सबसे रंगीन, हर्षोल्लासपूर्ण और सामाजिक समरसता के प्रतीक पर्व ‘होली’ केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि प्रेम, सौहार्द्र और भाईचारे की अनूठी मिसाल है। यह वह पर्व है जो हमारी संस्कृति की विविधता को दिखाता है। कुछ इसी अंदाज में रविवार की शाम नगर के प्लाजा में होली के उमंग में जायसवाल समाज के लोगों ने होली मनाई। इस अवसर पर जहां एक दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगाकर होली मनाई गई। वही लोक संस्कृति के तहत सांस्कृतिक मंच से होली फाग गीत भी गाए गए। भांति भांति के व्यंजन पकवानों के बीच लकी ड्रा के माध्यम से दर्जनों लोगों को उपहार भी प्रदान किया गया। कुल मिलाकर जायसवाल समाज होली मिलन विविध कार्यक्रमों के माध्यम से मनाते हुए देर रात तक होली के उमंग में खूब झूमा।
गाजीपुर तिराहा स्थित एक प्लाजा में आयोजित होली मिलन समारोह में नगर के साथ ही जिले के अन्य कस्बों से भी काफी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए। उपस्थितजनों का अभिवादन करते हुए जिलाध्यक्ष लालबहादुर जायसवाल ने कहाकि होली महज रंगों का त्यौहार नहीं। बल्कि आपसी भाईचारा, एकता, प्रेम परस्पर का संदेश देता है। ऐसे में आप सभी के साथ एक प्रांगण में होली मिलन मनाना एक सुखद एहसास है। इस अवसर पर प्रख्यात गायक निर्भय शर्मा द्वारा “होली खेले रघुवीरा अवध में” से शुरू करके “अजब शहर नौरंगिया बनारस…” तक गया गाया। इस दौरान महिलाएं व बच्चे गानों के धुन पर झूठ कर नाचे। कार्यक्रम में सपरिवार उपस्थित होने वालों लोगों को लकी ड्रा के माध्यम से पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर कैलाशचंद जायसवाल, प्रवीण जायसवाल, कन्हैयालाल, बजरंगीलाल जायसवाल, मुन्ना जी, उदयभान, सुभाष चंद्र, डॉ एके रंजन, डॉ आनन्द जायसवाल, हरिलाल जायसवाल, अरुण जायसवाल, नीरज जयसवाल, महेंद्र जायसवाल, संतोष जायसवाल, प्रतीक जायसवाल, शशिदेव जायसवाल, संदीप, सुगंध लोहिया, उमेश जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री श्रीराम जायसवाल ने किया।
लकी ड्रा के माध्यम से बांटा गया उपहार, पत्नी को घर छोड़कर आने वाले मलते रह गए हाथ
जयसवाल समाज होली मिलन के दौरान एक अद्भुत कार्यक्रम रखा गया, जिसमें सपरिवार कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले लोगों के लिए अलग से एक कूपन के माध्यम से लकी ड्रा निकाला गया। जिसमें आकर्षक उपहार भी भेंट किए गए। कुछ लोगों द्वारा परिवार को पहले ही घर भेज देने या बगैर पत्नी के उपस्थित होने के चलते लकी ड्रा में नाम निकालने के बावजूद उपहार नहीं प्राप्त हुए। कमेटी की शर्त थी की उपस्थिति सपरिवार ही मानी जाएगी ऐसे में पत्नियों बच्ची को कार्यक्रम से दूर रखने वाले लोग उपहार से वंचित हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button