वीडियो कॉल पर बात हुई नया जीवन मिलने जैसी अनुभूति हुई हम गाजीपुर पुलिस के बहुत आभारी रहेंगे
परिजनों से मिलते ही कोतवाल को पकड़ कर फफक कर रो पड़ा

गाजीपुर।थाना सैदपुर पुलिस द्वारा कुम्भ मेला में बिछड़े हुए व्यक्ति को उनके परिजनों से मिलवाया गया।थाना सैदपुर में दिनांक 16.03.2025 को भटकते हुए एक व्यक्ति मिले जिनकी मानसिक स्थिति व्यथित थी पूंछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम विद्याराम शर्मा पुत्र सिद्दार शर्मा निवासी बेलखारी थाना गोहद जनपद भिंड मध्य प्रदेश बताए काफी प्रयास के बाद उनके स्थानीय थाने से सम्पर्क कर उनके परिजनों को सूचना दी गई।कोतवाल योगेन्द्र सिंह ने बताया कि जिस पर आज उनके दामाद सौरभ शर्मा पुत्र राम बदन शर्मा निवासी आनंद नगर थाना बोधापुर जनपद ग्वालियर मध्य प्रदेश व उनकी पत्नी यशोदा शर्मा के साथ आज दिनांक 17.03.2025 को यहाँ पहुंचे एक दूसरे को देखते ही दोनों दंपत्ति भाव विभोर हो गए तथा खुशी के आंसू बह पड़े । पूंछने पर विद्या राम शर्मा जी ने बताया की वे लोग 14 फरवरी को बस द्वारा एक समूह में संगम स्नान हेतु प्रयागराज निकले थे, जहाँ दोनों साथ में स्नान किये लेकिन स्नान बाद बिछड़ गए और भटकते हुए कुछ दिन पहले सैदपुर आ गए कल एक युवक ने थाने पहुँचाया जहाँ से घर बात हुई।मैं घर पहुँचने की उम्मीद छोड़ चुका था।लेकिन सैदपुर पुलिस के प्रयास से आज मैं अपने घर वालों से मिला।पत्नी यशोदा शर्मा ने बताया की संगम स्नान के बाद मेरा पति से साथ छूट गया था, हम लोगों ने हर तरफ खोजा यहाँ तक की चित्रकूट, इटावा और कई जिलों में जहाँ उम्मीद थी खोजने गए लेकिन वो नहीं मिले उम्मीद कम हो रही थी लेकिन एक आशा थी की वो जरूर मिलेंगे होली एक दम मनहूस बीती लेकिन कल जब घर सूचना मिली तो जो खुशी मिली की आपको बता नहीं सकती कल जब थाने से वीडियो कॉल पर बात हुई नया जीवन मिलने जैसी अनुभूति हुई हम गाजीपुर पुलिस के बहुत आभारी रहेंगे।