ग़ाज़ीपुर

सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रमाशंकर पाण्डेय का निधन

मालूम हो कि स्व.पाण्डेय बीते एक माह से काफी अस्वस्थ चल रहे थे

मरदह गाजीपुर।विकासखंड के बेलसड़ी गांव निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रमाशंकर पाण्डेय का 80 वर्ष की अवस्था में निधन।मालूम हो कि स्व.पाण्डेय बीते एक माह से काफी अस्वस्थ चल रहे थे।और अपने पैतृक आवास पर ही बेडरेस्ट चल रहे थे जिन्होंने ने वृहस्पतिवार की सुबह अंतिम सांस ली और परलोक सिधार गए।निधन की खबर सुनकर जहां शिक्षक समाज ने गहरी शोक संवेदना प्रकट किया वहीं दूसरी ओर कासीमाबाद तहसील क्षेत्र अधिवक्तागणों ने भी गहरा दुःख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी।मालूम हो कि स्व.पाण्डेय अपने पीछे अपनी पत्नी गायत्री देवी,बड़े पुत्र शिवप्रसाद पाण्डेय,दूसरे पुत्र हरिप्रसाद पाण्डेय जो समाजसेवी के साथ ही साथ कासीमाबाद तहसील मुख्यालय पर एडवोकेट के रूप में कार्यरत हैं।वहीं तीसरे पुत्र संतोष पाण्डेय तथा नाती शिवम पाण्डेय,सत्यम पाण्डेय,विष्णु पाण्डेय,दिव्यांश पाण्डेय,लव व कुश पाण्डेय सहित दर्जनों परिजनों का भरा पूरा परिवार छोड़ चले गये।स्व.पाण्डेय लम्बे अरसे तक जूनियर हाईस्कूल मरदह के प्रधानाध्यापक के रूप तैनात रहे उन्होंने उस दौरान सैकड़ों छात्र-छात्राओं भविष्य संवारने में महत्ती भूमिका निभाते हैं अपने कर्तव्य का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन किया जो आज भी पूरे क्षेत्र में अविस्मरणीय है।इनके निधन से क्षेत्र में गहरा शोक की लहर है शोक अपनी-अपनी शोक संवेदना प्रकट करते नजर आएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button