
नंदगंज गाज़ीपुर।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ब्लॉक कमेटी करण्डा की बैठक चोचकपुर में कामरेड राजेंद्र विश्वकर्मा के आवास पर संपन्न हुई।इसे सम्बोधित करते हुए पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमेरिका सिंह यादव ने कहा कि सरकार की नीतियाँ आम जनता विरोधी है।देश की अर्थव्यवस्था व संसाधनों पर मुठ्ठी भर पूंजीपतियों का कब्ज़ा है।जब कि देश का खजाना आम मेहनतकाश के टैक्स से बनता है।प्रकृति प्रदत्त संसाधनों पर भी प्रत्येक नगरीको का नैसर्गिक अधिकार है।ऐसी दशा में किसानो,मजदूरो,नवजवानो,छात्रों के हितो के लिए वजट का अधिक हिस्सा खर्च करना चाहिए।परन्तु ऐसा नही हो रहा है।स्वास्थ्य, शिक्षा की स्थिति अत्यंत दयनीय है।महंगाई,बेरोजगारी की हालत बेचैन करने वाली है।इसलिए जनता को संगठित कर व्यापक आंदोलन करना होगा।संगठन को मजबूत करना समय की मांग है।बैठक में ब्लॉक मंत्री शिवमूरत बिंद ने संगठनात्मक,कार्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत किया जिस पर पार्टी के वरिष्ठ साथी बब्बन यादव, ताराचंद पाण्डेय,डॉक्टर रामप्रसाद वर्मा,लल्लन बिंद आदि ने विचार व्यक्त किया।विचार मंथन के बाद रेवशा ब्रांच का सम्मेलन 27 मार्च को एवं चोचक पुर का सम्मेलन 18 मार्च को तय हुआ।साथ ही 23 मार्च को भगत सिंह की सहादत दिवस में भारद्वाज भवन पर भाग लेने एवं 25 मार्च को कासिमाबाद तहसील के प्रदर्शन मे भाग लेने का निर्णय हुआ।अध्यक्षता राजेंद्र विश्वकर्मा ने किया।