शिविरार्थियों ने पर्यावरण,जल संरक्षण,मतदाता व स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली
संत लखन दास नागा बाबा पचोतर स्नातकोत्तर महाविद्यालय तपेश्वरी नगर मरदह में

मरदह गाजीपुर।संत लखन दास नागा बाबा पचोतर स्नातकोत्तर महाविद्यालय तपेश्वरी नगर मरदह में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के चौथे दिन शिविरार्थियों ने पर्यावरण,जल संरक्षण,मतदाता व स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को प्रेरित किया।तथा इस दौरान सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र,पशु स्वास्थ्य केंद्र,विकासखंड मुख्यालय,उप कृषि केंद्र,परिसर की साफ-सफाई भी किया।महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक जितेंद्र नाथ पांडे ने राष्ट्रीय सेवा योजना के निहितार्थ बिन्दुओं पर परिचर्चा करते हुए छात्र-छात्राओं को सेवा और श्रम का भाव जागृत करने के लिए सहयोग पर प्रकाश डालते कहां कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से विद्यार्थियों का मानसिक एवं बौद्धिक विकास संभव है।राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अपने जीवन में आने वाली सभी कठिनाइयों का दृढ़ होकर मुकाबला कर सकतें है।स्वयं सेवकों को राष्ट्र निर्माण, सामाजिक गतिविधियों के लिए सक्रिय और ऊर्जावान होने के लिए प्रेरित करता है।इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी आनंद प्रकाश द्विवेदी, डा.लक्ष्मण गुप्ता,अनिता द्विवेदी, अशोक मिश्रा,प्रवीण पाण्डेय,लौवटू राम,प्रभाकर पाण्डेय, अजय सिंह,मुन्ना मिश्रा,आदि मौजूद रहे।