ग़ाज़ीपुर

कोई भी नीति या नियम तभी सफल हो सकता है,जब उसके क्रियान्वयन में समर्पित भाव से लगा जाए

बेटी हिन्दुस्तान की,‌फहरे तिरंगा बार्डर के पार,नन्हा मुन्ना राही हूं देश का सिपाही हूं,धून की' खूब धूम रही

 

मरदह गाजीपुर।वार्षिकोत्सव में बच्चों ने अनेकता में एकता की थीम पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।शिक्षा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय जरगो खास का 18 वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम ‘अभ्युदय’ रंगारंग व शानदार ढंग से सम्पन्न हुआ।बच्चों ने मधुर भजनों की प्रस्तुति देकर देशप्रेम,सेवा और समाजिक बुराइयों को दूर,स्कूल चलो,‌नशा मुक्ति स्वच्छता,पर्यावरण,जल,विद्युत संरक्षण करने का संदेश दिया।इस दौरान प्रस्तुत नाटक नशा मुक्ति,साँस-बहु,सोशल मीडिया का दुरुपयोग ड्रामा दर्शको द्वारा खूब पसन्द किया गया।बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति नृत्य ‘बड़ा नीक लागे आपन देशवा के मांटी आदि नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शको का मनमोहा वहीं दूसरी ओर ‘बेटी हिन्दुस्तान की,‌फहरे तिरंगा बार्डर के पार,नन्हा मुन्ना राही हूं देश का सिपाही हूं,धून की’ खूब धूम रही।बीईओ राजीव कुमार यादव ने कहा कि बच्चों के समग्र विकास के क्रम में ऐसे कार्यक्रमों की महत्ती आवश्यकता है।ऐसे वृहद और शानदार आयोजन के लिए विद्यालय परिवार बधाई का पात्र है।बच्चों में असीम प्रतिभाओं का भण्डार छिपा होता है।जरूरत उसकी परख कर विकसित करने की होती है। इन बच्चों पर देश का भविष्य निर्भर है।बच्चे देश का भविष्य हैं।संस्कारवान सुशिक्षित युवा पीढ़ी तैयार करना शिक्षकों एवं अभिभावकों का कर्तव्य है।भाजपा अनूसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार ने कहा कि आधुनिक युग में वैश्विक प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है।छात्रों को नए-नए संसाधनों के बारे में बताया जाना जरूरी है।कार्यक्रमों के करवाने का उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को मानसिक और सर्वांगीण विकास करवाना भी है।शिक्षा में गुणवत्ता,शिक्षण के साथ उसके सम्यक अनुश्रवण से उन्नत हो सकती है।इसके लिए सहयोगात्मक पर्यवेक्षण आवश्यक है।वस्तुत:कोई भी नीति या नियम तभी सफल हो सकता है,जब उसके क्रियान्वयन में समर्पित भाव से लगा जाए।जिला पंचायत सदस्य पारसनाथ यादव ने कहा कि शिक्षा ऐसी कुंजी है जिससे समाज को सही दिशा दी जा सकती है।बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ पाठ्य सहगामी क्रियाओं में भी सक्रिय सहभाग करने के लिए प्रेरित करना आवश्यक है।उनमें आपसी भाई चारा,प्रेम सौहार्द,देश भक्ति,दया,करुणा, क्षमा,राष्ट्रप्रेम जैसे नैतिक गुणों को भी विकसित की जिम्मेदारी भी शिक्षकों का है।इस अवसर पर लाखों रुपए की लागत से तैयार चहारदीवारी,मुख्य गेट,तथा सामूदायिक जनसहभा‌गिता से बने कम्प्यूटर कक्ष का लोकार्पण भी किया गया।इस मौके पर प्रधान रंजू गुप्ता,सुभाष गुप्ता पूर्व प्रमुख,मार्कण्डेय गुप्ता,आनंद प्रकाश यादव,श्रीराम राम,डॉ रामाश्रय गुप्ता,धीरेन्द्र प्रताप सिंह,अच्छेलाल गुप्ता,अमरनाथ तिवारी,वेदप्रकाश पाण्डेय, लालजी गुप्ता,राजेश वर्मा, श्यामबली मद्धेशिया,राजेश गुप्ता,पूनम,मीरा यादव,आनंन्द प्रकाश गुप्ता,घनश्याम यादव,सरिता,विनोद यादव,राधेश्याम यादव,दिवाकर मौर्या,रामप्रकाश पाण्डेय,धर्मेन्द्र कुमार,राजीव सिंह,प्रभांस कुमार,एकबाल अहमद अंसारी,सुधीर पाण्डेय, भगवान दास,सीता मौर्या,विजय कुमार मधुरेश,अखिलेश कुमार सिंह,आदि मौजूद रहे अंत में प्रधानाध्यापक विद्युत प्रकाश गुप्ता ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कृतज्ञता ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button