ग़ाज़ीपुर
गाजीपुर में प्रयागराज संगम का गंगाजल वितरित किया गया
करोड़ों लोग किसी ना किसी वजह से महाकुंभ में स्नान करने से वंचित रहे उनको मिलेगा गंगाजल

गाजीपुर।जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा के द्वारा महाकुंभ 2025 के समापन उपरांत सरकार की मंशा के अनुसार महाकुंभ से संगम का पवित्र गंगाजल गाजीपुर भिजवाया गया था जिसे मंगलवार पुलिस लाइन में मौजूद लोगों व श्रद्धालुओं में वितरित किया गया।महाकुंभ में लगभग 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई,करोड़ों लोग किसी ना किसी वजह से महाकुंभ में स्नान करने से वंचित रह गए ऐसे में सरकार ने लोगों को गंगाजल से स्नान करने और पुण्य लाभ प्राप्त करने के लिए अलग-अलग जिले में फायर ब्रिगेड की गाड़ी से गंगा जल भेजा गया है,इसमें ही जनपद से महाकुंभ में ड्यूटी पर गई फायर ब्रिगेड की गाड़ी में महाकुंभ का लगभग 2500 लीटर गंगाजल भेजा गया । जिसका वितरण किया गया है।व दिनांक 05.03.2025 को भी शहर के प्रमुख चौराहों/स्थानों पर वितरित किया जाएगा।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी,अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण,समस्त उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी,पुलिस बल व अन्य विभाग के विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित थे।