ग़ाज़ीपुर
पुलिस का सेवा,सुरक्षा और सहयोग का नारा उस समय सवालों के घेरे में आ गया
तेज रफ्तार डायल 112 यूपी 32 डीजी 5634 स्कार्पियो वाहन चालक ने बाइक सवार तीन दोस्तों को मारी टक्कर

मरदह गाजीपुर।पुलिस का सेवा,सुरक्षा और सहयोग का नारा उस समय सवालों के घेरे में आ गया जब स्थानीय बाजार के डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के करीब मरदह-कासीमाबाद मार्ग पर तेज रफ्तार डायल 112 यूपी 32 डीजी 5634
स्कार्पियो वाहन चालक ने बाइक सवार तीन दोस्तों को विपरीत दिशा में जाकर जोरदार टक्कर मार दी और उनकी बाइक को घसीटता हुआ घटनास्थल से फरार होने का प्रयास करने लगे लेकिन अगल-बगल के लोगों के हस्तक्षेप के कारण भाग नहीं सके और तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा जब अस्पताल में भीड़ बढ़ता देखा तो अपना नेम प्लेट निकालकर मौके से रफूचक्कर हो गये।सोमवार रात हुए हादसे में प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,डायल 112 का वाहन बाइक को सामने से टक्कर मारने के बाद बाइक को घसीटता रहा।बाइक सवार तीनों दोस्त नोनहरा थाना क्षेत्र के भंवरी मेहरौली गांव निवासी राजू कन्नौजिया 17 वर्ष, अभिषेक कुमार 26 वर्ष,विनित कुमार 19 वर्ष एक ही बाइक पर सवार होकर क्षेत्र के पड़िता गांव से निमंत्रण से वापस घर जा रहें थे जो सड़क पर गिरकर घायल हो गए।तीनों को सिर,हाथ,पैर में गहरी चोटें आई हैं।तीनों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया,जहां से उन्हें गंभीर हालत में जिला मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया।घटना के बाद मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया कि तीनों की हालत खतरें से बाहर है फिलहाल इलाज चल रहा है।बताया कि डायल 112 वाहन के कर्मचारियों से पूछताछ हो रही है।विधिक कार्यवाही की जाएगी।वहीं दूसरी ओर सूत्रों से मिली खबर के अनुसार प्रतिदिन थाने पर तैनात डायल 112 के कर्मचारियों द्वारा बेवजह तेज रफ्तार में स्कार्पियो गाड़ी को हूटर बजाते हुए दौड़ाया जाता है जो चर्चा का विषय बना रहता है।