ग़ाज़ीपुर

प्रतिभाशालियों का गढ़ है पूर्वांचल,पूरे देश में महत्वपूर्ण पदों पर कर रहे काम

प्रतिभाशालियों का गढ़ है पूर्वांचल,पूरे देश में महत्वपूर्ण पदों पर कर रहे काम

मऊ।पूर्वांचल प्रतिभावान लोगो की कमी नही है।यहां के लोग बहुत ही ईमानदार और मेहनती है।हर जगह प्रतिभावान लोगो की जरुरत है।आज पूरे देश में पूर्वांचल के लोग महत्वपूर्ण पदों पर हैं।अकेले मेरे यहां आपके यहा से करीब 200 लोग हमारे यहा काम करते है।जो दिन रात एक करके हमारी इस कम्पनी को नयी ऊचाईयो तक पहुचा रहे हैं।उक्त बाते शनिवार को मूंगमास गाव मे आए गुजरात, महाराष्ट्र के प्रसिद्ध उद्योगपति विशाल नारायन जजोदिया ने कहा।गुजरात, उत्तराखंड, पान्डिचेरी , महाराष्ट्र एवं अन्य कई देशो मे फैले प्रसिद्ध दवा कंपनी स्वाती स्पेन्टोस प्राइवेट लिमिटेड के मालिक एवं मूंगमास निवासी रहे स्व.ओमप्रकाश राय के छात्र प्रसिद्ध उद्योगपति विशाल नारायन जाजोदिया 28 फरवरी को वाराणसी एवं वहा से मूंगमास गाव आए। अपने कम्पनी मे कार्यरत कर्मचारीयो के घर गये। जहां शनिवार को प्रस्तावित धन्यवाद एवं मिलन समारोह मूंगमास गाव मे संपन्न हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वाती स्पेन्टोस प्राइवेट लिमिटेड युनिट~2 के जनरल मैनेजर दीपक राय ने कम्पनी मे अपनी यात्रा का वर्णन किया। बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मेक इन इंडिया एवं उनके दुरदर्शी सोच से प्रभावित विशाल जी अपना सारा ध्यान भारत मे ही मैन्युफैक्चरिन्ग मे लगाए है। अपने यहा मऊ, बलिया, गाजीपुर सहित पुरे पुर्वान्चल के करीब 300-400 लोगो को रोजगार प्रदान किए है। जिसमे से अकेले मूंगमास से ही 100 के आस पास के लोग है। कार्यक्रम मे विशेष योगदान सबको एक सुत्र मे पिरो कर रखने वाले, सबके प्रेरणाश्रोत स्वाती स्पेन्टोस प्राइवेट लिमिटेड युनीट~२ के जनरल मैनेजर दीपक राय का रहा। जिन्होने अपनी कडी मेहनत, अनुशासन और लगन से कम्पनी को नित नये किर्तीमान पर पहुचाया।गुंज एक गुहार सेवा संस्थान एनजीओ संचालिका पुजा राय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशाल जी को मऊ के लोगो पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद किया और मऊ मे नई कम्पनी खोलने के लिए आग्रह किया।इस अवसर पर रामचरित मानस पाठ का शुभारम्भ 27 फरवरी को गाव के हनुमान मन्दिर पर हुआ। कार्यक्रम मे गाव एवं छेत्र के सम्मानित लोगो का सम्मान किया गया।कार्यक्रम को मुख्य रुप से गोरखपुर भाजपा छेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, गुंज एक गुहार सेवा संस्थान एनजीओ संचालिका पुजा राय, सदर पूर्व प्रत्याशी विधानसभा अशोक सिंह, घोसी एसडीएम राजेश अग्रवाल, घोसी ब्लाक प्रमुख रामकृष्ण यादव, पुर्व ब्लाक प्रमुख सुजीत सिह एवं पुर्व ब्लाक प्रमुख सर्वेश राय, बीजेपी नेता रजनीश राय, बीजेपी पूर्व जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता और अन्य गणमान्य अतिथि भाग लिए।कार्यक्रम का संचालन स्वाती स्पेन्टोस प्राइवेट लिमिटेड युनिट~1 के क्वालिटी कन्ट्रोल के ईन्चार्ज अभय राय ने किया। कार्यक्रम मे कम्पनी के उदित राय,अभय राय, महेश यादव, अनुज राय, केउर पटेल, अजीत राय एवं अन्य ने अपना महत्वपुर्न योगदान दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button