पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर हादसे में महिला श्रद्धालु की दर्दनाक मौत
चालक को नींद आने से हादसा का अनुमान लगाया जा है

मरदह गाजीपुर।पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर हादसे में महिला श्रद्धालु की दर्दनाक मौत,मालूम हो कि शुक्रवार को पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे के पोल नंबर पर थाना क्षेत्र के डोड़सर गांव के सामने प्रयागराज महाकुंभ से घर लौट रहे श्रद्धालुओ के जाइलो गाड़ी के चालक को झपकी आने पर गाड़ी अनियन्त्रित होकर डिवाडर से टकरा गयी जिससे जाइलो सवार श्रद्धालु श्रीमति बुलबुल राय उम्र 52 वर्ष निवासी सामनगर,जिला- चौबीस परगना,पश्चिम बंगाल के कार से बाहर गिरकर डिवाडर से टकराने से सिर में गम्भीर चोट लगने से मौत हो गयी।मृत महिला बुलबुल राय अपने पति,सास,पुत्री के साथ प्रयागराज से लौटते वक्त अयोध्या श्रीराम मंदिर से दर्शन पूजन कर वापस घर लौट रही थी।चालक सहित जाइलो गाड़ी पर कुल पांच लोग सवार थे।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।घटना के बाद पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे टीम द्वारा वाहन को हटवाकर आवागमन सामान्य कराया गया।इस संबंध थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि चालक को नींद आने से हादसा का अनुमान लगाया जा है,शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया आगे पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।