भारतीय नारी में इतनी शक्ति है कि भगवान को खुद दर्शन देने पड़े:सुजीत यादव
माँ शबरी का जन्म महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

नन्दगंज गाजीपुर।जय माँ शबरी पूजा समिति, नारी पँचदेवरा द्वारा शबरी माता का जन्म महोत्सव भव्य मनाया गया।इस अवसर पर यादव महासभा गाजीपुर के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे,जबकि किसान नेता अमरनाथ यादव विशिष्ट अतिथि थे।मुख्य अतिथि सुजीत यादव ने माँ शबरी की कथा और उनकी भक्ति की कहानियाँ सुनाई और बताया कि माँ शबरी भगवान राम की एक महान भक्त थी, जिन्होंने अपने जीवन को भगवान राम की सेवा में समर्पित कर दिया था और भगवान को खुद आना पड़ा दर्शन देने।उन्होंने कहा कि भारत देश की नारी में वो शक्ति है कि हर काम कर सकती है और माँ शबरी से सबको प्रेरणा लेनी चाहिए।इस आयोजन में सूरज बनवासी,अरविंद बनबासी,राजू बनबासी,सुनील बनबासी,हरचन्द बनबासी, भोलू बेलबन्सी,अकास बनवासी,रोहित बनासी,अकास बनबासी,छोटू बनबासी,बालिस्टर यादव,अजय यादव, विस्वास यादव,संदीप पाल आदि लोग उपस्थित थे।