ग़ाज़ीपुर

पृथ्वीपुर गांव में सड़क किनारे मिली नवजात बच्ची मचा हड़कंप

सड़क किनारे‌ खड़े टैक्टर-ट्राली के राइस मिल में सिसकती मिली

मरदह‌ गाजीपुर।भड़सर चट्टी से वेदबिहारी पोखरा को जाने वाले मार्ग के मरदह थाना क्षेत्र पृथ्वीपुर गांव के पास वृहस्पतिवार को एक नवजात बच्ची सड़क किनारे‌ खड़े टैक्टर-ट्राली के राइस मिल में मिली।जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया,चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया,लोगों ने दबी जुबान से जायज व नजायज औलाद की बातें करते सुना गया,पर जो भी हो बच्ची स्वस्थ व सकुशल थी।वहां से गुजर रही एक महिला की सूचना पर पहुंचे दंपती ने बच्ची को उठाकर दूध पिलाया।जानकारी‌ फैलने पर सैकड़ों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए बच्ची को गोद लेने वालों की होड़ मच गयी।कहने को तो महाहर धाम क्षेत्र धर्मनगरी है,यहां लोग पुण्य कमाने आते हैं,लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसी क्षेत्र में रहकर पाप कर जाते हैं.ऐसा ही एक मामला सामने आया है.मंदिर‌ से तीन किलोमीटर दूर महज 1 दिन की मासूम बच्ची सड़क किनारे मिली है.खास बात ये है कि उसे सड़क किनारे छोड़ तो दिया गया,लेकिन उसको सुरक्षित रखने के लिए ट्राली में रख दिया गया था,वहीं दूसरी ओर कई निसंतान लोग बच्चे को पाने की इच्छा लिए पहुंच रहे,अभी तक उसके माता-पिता का पता नहीं चल पाया है,लेकिन उसे गोद लेने वालों की लाइन लग रही है.इस मासूम बच्ची को देखकर कई महिलाएं उसे गोद में खेलाने व दुलारने की इच्छा भी जताती नजर आ रही थी।वेदबिहारी पोखरा मार्ग पर गांव निवासी राकेश राम अपना प्रतिदिन की भांति टैक्टर ट्राली राइस मिल बुधवार की देर शाम को खड़ा किया था।जब उसकी माता धनराजी देवी नित्यक्रिया के लिए वृहस्पतिवार की लगभग पांच बजे बगल से गुजर रही थी तो बच्ची के सिसकने व कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर पास गयी तो देखी तो लाल कपड़ा में लपेटकर नवजात बच्ची रखी है,तीन कुत्ते बच्ची के रखवाली करते नजर आ रहे जब उसने अगल- बगल देखा तो कोई दिखाई नहीं दिया उसने बच्ची को गोद में उठाकर दुलारना शुरू कर दी।बच्ची को पाकर महिला का परिवार काफी खुश नजर आ रहा,बच्ची को देखने वालों का तांता लगा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button