ग़ाज़ीपुर

चोरी की दो मोटर साईकिल के साथ एक अभियुक्तगण गिरफ्तार

थाना नन्दगंज पुलिस द्वारा चोरी की दो मोटर साईकिल के साथ एक अभियुक्तगण व एक अपचारी को लिया गया अभिरक्षा/गिरफ़्तार

गाजीपुर।थाना नन्दगंज पुलिस द्वारा चोरी की दो मोटर साईकिल के साथ एक अभियुक्तगण व एक अपचारी को लिया गया अभिरक्षा/गिरफ़्तार।अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 22.02.2025 को थानाध्यक्ष कमलेश कुमार मय हमराह के बहद ग्राम बरहपुर गांगी पुलिया पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनो की चेकिंग किया जा रहा था कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि सहेड़ी की तरफ से दो अभियुक्तगण द्वारा चोरी के मोटर साईकिल को लेकर गांगी पुलिया से होते हुए बिहार प्राप्त बेचने के लिए निकले है । इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेरकर दोनो मोटर साइकिल सवार व्यक्तियो को दो चोरी की मोटर साईकिल *स्पलेंडर प्लस चेचिस नं0 MBLHAR07XJHE54330 व इ0नं0-HA10AGJHE63196 तथा चे0नं0-MBLHAW110LHGC0779 व इ0नं0-HA11EVLHG50238* के साथ पकड़ लिया गया । पकड़े गये अभियुक्तों को नियमानुसार पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी/अभिरक्षा एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 57/2025 धारा 317(2), 317(5) बी0एन0एस0* में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त व बाल अपचारी को मा0 न्यायलय पेश किया जाएगा ।

*गिरफ्तार/अभिरक्षा अभियुक्त का नाम व पताः-*
01-रवि गौड़ पुत्र अनिल गौड़ निवासी ग्राम सहेड़ी थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर उम्र करीब 18 वर्ष
02- 01 बाल अपचारी
*बरामदगी :-*
दो अदद मोटर साईकिल स्पलेंडर प्लस जिसका चेचिस नं0 MBLHAR07XJHE54330 व इ0नं0-HA10AGJHE63196 तथा चे0नं0-MBLHAW110LHGC0779 व इ0नं0-HA11EVLHG50238
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. कमलेश कुमार थानाध्यक्ष नन्दगंज मय हमराह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button