ग़ाज़ीपुर

चोरी किये गये खाद्यान के साथ चार अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

थाना खानपुर पुलिस द्वारा चोरी की दो घटना का सफल अनावरण किया गया

गाजीपुर।थाना खानपुर पुलिस द्वारा चोरी की दो घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी किये गये खाद्यान के साथ चार अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 21.02.2025 को श्रीमती हीरामणी पत्नी स्व0 गौरीशंकर शुक्ल निवासिनी ग्राम रामपुर उनके घर से खाद्यान चोरी तथा प्रधानाचार्य रामकरन इ0 कालेज ईशोपुर रामपुर श्री आत्मा यादव पुत्र रामचरित्र यादव निवासी ग्राम हथौड़ा द्वारा विद्यालय के गेट का ताला काटकर M.D.M खाद्यान को चोरी कर लेने के सम्बन्ध में अभियोग क्रमशः *मु0अ0सं0 54/25 व मु0अ0सं0 55/25 पंजीकृत* कराये गए जिसके अनावरण के क्रम में थाना खानपुर द्वारा चेकिंग की जा रही थी की जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की रामपुर पानी की टंकी के पास चोरो का एक गिरोह आपस में बैठकर चोरी किये गये माल को बेचने की योजना बना रहे है । मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर रामपुर में बने पानी की टंकी के नीचे बैठे तीनो व्यक्तियों को घेर कर पुलिस बल की टीम द्वारा एकाएक दबिश देकर पकड़ लिया गया जिनसे पूंछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि ये तीनो लोग अपने 05 अन्य साथियों के साथ चोरी का कार्य करते है । दिनांक 18.02.2025 को रात में इन सभी द्वारा ग्राम रामपुर के हीरामनी शुक्ला के घर के बरामदे मे रखे गेहूँ और चावल की चोरी किये थे तथा दिनांक 08/09.02.2025 के रात में रामकरन इण्टर कालेज से स्कूल के चैनल व कमरे का ताला तोड़कर विद्यालय में बच्चो के खाने के लिए रखे गये गेहूँ व चावल की चोरी किया गया था । दोनो जगह के चोरी किये गये गेहूँ व चावल को इन लोगों ने प्राथमिक विद्यालय रामपुर के पीछे झाड़ी में छिपाकर रखा है उपरोक्त पकड़े गये तीनो व्यक्तियों की निशानदेही पर प्राथमिक विद्यालय रामपुर के पीछे झाड़ी से 04 बोरी में करीब 195.900 किग्रा0 गेहूँ व 16 बोरी में करीब 790.200 किग्रा0 चावल बरामद किया गया तथा जो थाना खानपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 54/25 व 55/25 से सम्बन्धित माल है मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अन्य वांछित अभियुक्तों की तलाश के क्रम में दिनांक 22.02.2025 को बिहारीगंज डगरा तिराहे से वांछित अभियुक्त सूरज सिंह पुत्र राधेश्याम सिंह नि0ग्राम रामपुर थाना खानपुर गाजीपुर को उपरोक्त चोरी के सामान लाने ले जाने में प्रयुक्त 01 मैजिक डाला वाहन UP65BT2240 व एक अदद देशी तंमचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
1. शिवेन्द्र राम उर्फ सिबू पुत्र राजीव प्रसाद निवासी ग्राम रामपुर थाना खानपुर गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष
2. गोलू यादव पुत्र रमाकान्त यादव उर्फ डग्गा निवासी ग्राम ईशोपुर थाना खानपुर गाजीपुर उम्र करीब 21 वर्ष
3. आदित्य कुमार उर्फ छोटू पुत्र श्याम जी राम निवासी ग्राम हथौडा थाना खानपुर गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. उ0नि0 कमल भूषण राय मय हमराह थाना खानपुर

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
4. सूरज सिंह पुत्र राधेश्याम सिंह नि0ग्राम रामपुर थाना खानपुर गाजीपुर उम्र करीब 34 वर्ष
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. उ0नि0 वासुदेव प्रसाद मय हमराह थाना खानपुर

*वांछित अभियुक्तगण का नाम व पताः-*
1. निखिल सिंह पुत्र फैटू सिंह निवासी ग्राम रामपुर थाना खानपुर जनपद गाजीपुर
2. सौरभ यादव पुत्र शिवाजी यादव निवासी ग्राम रामपुर थाना खानपुर जनपद गाजीपुर
3. अभिषेक यादव पुत्र हीरा लाल यादव निवासी ग्राम रामपुर थाना खानपुर जनपद गाजीपुर
4. बिहारी यादव पुत्र रामदुलार यादव निवासी ग्राम ईशोपुर थाना खानपुर जनपद गाजीपुर

*बरामदगी*
1. 04 बोरी में करीब 195.900 किग्रा0 गेहूँ व 16 बोरी में करीब 790.200 किग्रा0 चावल
2. एक अदद देशी तंमचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर नाजायज
3. चोरी के सामान लाने ले जाने में प्रयुक्त 01 मैजिक डाला वाहन UP65BT2240

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button