ग़ाज़ीपुर

उ.प्र.राज्य कर्मचारी महासंघ गाजीपुर की द्विवर्षिक अधिवेशन/सम्मेलन मार्च में

दिनांक 1-3-2025 को महासंघ के सभी घटक संघ साथियो को सूचित किया जाता है

गाजीपुर।उ.प्र.राज्य कर्मचारी महासंघ गाजीपुर की द्विवर्षिक अधिवेशन/सम्मेलन दिनांक 1-3-2025 को महासंघ के सभी घटक संघ साथियो को सूचित किया जाता है कि दिनांक 1-3-2025 शनिवार को प्रातः 12 बजे से अधिवेशन/सम्मेलन जिलापंचायत सभागार मे आयोजित किया जायेगाअधिवेशन में प्रान्तीय अध्यक्ष रामलाल यादव मुख्य अतिधि उ.प्र.राज्य कर्मचारी महासंघ एंव क्रान्ति सिंह जी विशिष्ट अतिधि उ.प्र.राज्य कर्मचारी चतुर्थ श्रेणी महासंघ रहेगे।अत:आप सभी समस्त सम्मानित कर्मचारी साथियों एव सदस्यो से अनुरोध है कि उक्त तिथि को पहुंचकर अधिवेशन/सम्मेलन को सफल बनाये।यह जानकारी बालेन्द्र कुमार त्रिपाठी
जिलाध्यक्ष उ.प्र.राज्य कर्मचारी महासंघ ने दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button