कमला पांडेय वूमेन एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के छात्राओं ने लगाया झाड़ू
स्लोगन दीवारों पर लिखकर नाली की सफाई एवं खेल मैदान की सफाई किया

दुल्लहपुर गाजीपुर।कमला पांडेय वूमेन एजुकेशनल इंस्टीट्यूट निजामुद्दीनपुर के छात्राओं का राष्ट्रीय सेवा योजना सिविर का प्रथम दिन सफाई कार्यक्रम के तहत प्रारंभ हुआ, छात्राओं ने स्वच्छता संबंधी स्लोगन दीवारों पर लिखकर नाली की सफाई एवं खेल मैदान की सफाई किया।छात्राओ को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्रोफेसर डॉक्टर सुमन यादव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का यह शिविर छात्राओं के मानसिक,सामाजिक,राष्ट्रीय एवं पर्यावरण संबंधी जिम्मेदारियां का बोध कराता है।इस सात दिवसीय शिविर का प्रमुख उद्देश्य किताबी ज्ञान से अलग छात्राओं का सर्वांगीण विकास एवं दायित्व बोध है।निजामुद्दीनपुर नट बस्ती में सफाई करने के पश्चात शिविरार्थी छात्राओं ने ग्रामीण महिला पुरुषों को छात्राओं ने स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में डॉ पूनम यादव,डॉक्टर बंदना चौबे सहित शिविर की 100 छात्राएं उपस्थित रहे।